CAT 2021 Result : झारखंड के अनमोल को 99.92 व दिव्यांशु को 99.80 मिला परसेंटाइल
कैट-2021 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. झारखंड में जमशेदपुर के अनमोल सिंह को 99.92 पर्सेंटाइल और एनआइटी जमशेदपुर के अंतिम वर्ष की छात्रा निमिशा पांडेय को 99.89 पर्सेंटाइल अंक हासिल हुआ है.
रांची : कैट-2021 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. झारखंड में जमशेदपुर के अनमोल सिंह को 99.92 पर्सेंटाइल और एनआइटी जमशेदपुर के अंतिम वर्ष की छात्रा निमिशा पांडेय को 99.89 पर्सेंटाइल अंक हासिल हुआ है.
वहीं खूंटी के मुरहू निवासी दिव्यांशु को 99.80 परसेंटाइल मिला है. एनआइटी जमशेदपुर से पिछले माह पासआउट निखिल राज को 99.82 पर्सेंटाइल अंक हासिल हुआ.
इस बार देश के नौ विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल मिला है. इनमें हरियाणा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के एक-एक, उत्तर प्रदेश के दो और महाराष्ट्र के चार विद्यार्थी शामिल हैं. 99.99 परसेंटाइल में कुल 19 विद्यार्थी शामिल हैं.
कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल प्रबंधन प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2.30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और जिसमें 85 प्रतिशत उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की गई थी. कैट परिणाम 2021 घोषित होने के बाद, आईआईएम कैट कट-ऑफ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा. कैट 2021 के परिणाम के विवरण और अपडेट के लिए, कृपया वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं.
परीक्षा का आयोजन 3 शिफ्टों में 11 केंद्रों पर हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 4:30 से 6:30 बजे तक आयोजित हुई थी.
Posted By : Sameer Oraon