कॉमन एडमिशन टेस्ट 26 नवंबर को, झारखंड के चार शहरों में बनाया गया है परीक्षा केंद्र
परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. जिसमें वर्बल एबिलिटी व रीडिंग कंप्रीहेंसन, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग व क्वांटेटिव एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. प्रश्नों की संख्या 120 होगी.
रांची: 26 नवंबर को कैट ( कॉमन एडमिशन टेस्ट ) होगी. इस परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट एक्टिव कर दिया गया है. कैट की अधिकृत वेबसाइट पर उम्मीदवार मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के लिए झारखंड के चार शहरों जमशेदपुर, रांची, धनबाद व बोकारो में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कैट की ओर से लिंक पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कैट की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. निर्धारित परीक्षा केंद्र पर तीन स्लॉट में परीक्षा होगी. तय समय से 30 मिनट पहले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. तय समय से देर करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देश भर के आइआइएम सहित अन्य सरकारी व प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में एमबीए के साथ अन्य मैनेजमेंट कोर्सों में एडमिशन मिल सकेगा.
कैसा रहेगा प्रश्न :
परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. जिसमें वर्बल एबिलिटी व रीडिंग कंप्रीहेंसन, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग व क्वांटेटिव एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. प्रश्नों की संख्या 120 होगी. हर सेक्शन को पूरा करने के लिए 40 मिनट मिलेंगे़ एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 3 अंक और एक गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे. सभी प्रश्न वैकल्पिक होंगे़ रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.
Also Read: CAT 2023 Registration: कैट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई
बीएचएमएस में नामांकन के लिए आज से प्रक्रिया
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बीएचएमएस में नामांकन के लिए 17 नवंबर से विशेष स्ट्रे वेकेंसी राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी. वेकेंसी राउंड में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. 17 नवंबर को सीट मेट्रिक्स जारी किया जायेगा. 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा. 20 नवंबर को स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होगा़ लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी 20 नवंबर से अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस दे सकेंगे. इसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर है. 23 सेे लेकर 27 नवंबर तक आैपबंधिक सीट आवंटन पत्र जारी होगा़ वहीं 24 से 27 नवंबर तक अनुशंसित अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.