रांची. कैट 2024 की परीक्षा रविवार को रांची के दो केंद्रों टीसीएस आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना और अरुनुमा टेक्निकल सेंटर चुटिया में हुई. पहले स्लॉट की परीक्षा सुबह 08:30 बजे शुरू हुई. दो घंटे के पेपर में विद्यार्थियों से वर्बल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रेटेशन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े कुल 66 प्रश्न पूछे गये. प्रश्न पत्र में ज्यादातर प्रश्न एमसीक्यू आधारित और कुछ प्रश्न सब्जेटिव पूछे गये थे. पहले स्लॉट की परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर तीन खंड में बंटे थे. इस बार प्रश्नपत्र के खंड को बदलने का विकल्प नहीं मिला. सिलसिलेवार पेपर हल करने के क्रम में पहले वर्बल एबिलिटी (इंग्लिश) के प्रश्नों को हल करना पड़ा. इस खंड में 24 प्रश्न पूछे गये थे.
इंग्लिश पेपर का पैटर्न बीते वर्ष की तरह ही था
परीक्षा में इंग्लिश पेपर का पैटर्न बीते वर्ष की तरह ही था. पेपर के एक खंड को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिला. वहीं, दूसरा खंड लॉजिकल रीजनिंग एंड डेटा इंटरप्रिटेशन का था. इस खंड में इस वर्ष 20 की जगह 22 प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें डेटा इंटरप्रिटेशन से संबंधित प्रश्नों की संख्या ज्यादा थी. वहीं, लॉजिकल रीजनिंग से कम प्रश्न पूछने से पेपर आसान रहा. जबकि, तीसरे खंड : क्वांटिटेटिव एबिलिटी में मैथ्स से जुड़े 22 प्रश्न हल करने थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि क्यूए खंड के एक से तीन प्रश्न ही आसान थे और अन्य को हल करने में समय लगा. रांची के अलावा प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर हुई. इस वर्ष कैट प्रवेश परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी आइआइएम कोलकाता को मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है