CAT Result 2022: रांची के सृजन रुद्र ने कैट में लहराया परचम, 99.95 परसेंटाइल लाकर बने सिटी टॉपर

CAT का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया है. रांची के सृजन रुद्र ने कैट में अपना परचम लहराया है. सृजन रुद्र ने 99.95 परसेंटाइल लाकर सिटी टॉपर बने हैं. वहीं, अमन पांडेय ने 99.83 परसेंटाइल और कुमार हिमांशु ने 99.5 परसेंटाइल हासिल कर सिटी टॉप थ्री में जगह बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2022 11:16 AM

CAT Result 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट- 2022) का रिजल्ट बुधवार को जारी हुआ. रांची के सृजन रुद्र ने 99.95 परसेंटाइल, अमन पांडेय ने 99.83 परसेंटाइल और कुमार हिमांशु ने 99.5 परसेंटाइल हासिल कर सिटी टॉप थ्री में जगह बनायी है. 27 नवंबर को परीक्षा रांची के दो केंद्रों पर हुई थी. इसमें 2267 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस वर्ष कैट परीक्षा में देशभर से कुल 255501 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि, परीक्षा में 222184 (86.96%) अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें 35% छात्राएं, 65% छात्र और चार ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. 33317 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.

दूसरों को पढ़ाते हुए खुद की तैयारी : सृजन रुद्र

बरियातू के सृजन रुद्र ने पहले ही प्रयास में कैट में 99.95 परसेंटाइल हासिल किया है. उन्होंने बताया कि 2017 में ग्रेजुएशन के बाद से ही नौकरी पेशे से जुड़ गये थे. बीते वर्ष से एक निजी संस्था से जुड़ कर विद्यार्थियों को कैट परीक्षा की तैयारी करा रहे थे. इस दौरान खुद भी तैयारी की. अब टॉप थ्री आइआइएम में जगह बना सकूं, यही लक्ष्य है.

Also Read: National Mathematics Day: फॉर्मूले पर आधारित यह विषय है काफी दिलचस्प, गणित से डरें नहीं, कर लें दोस्ती
एमबीए इन फाइनांस करने की है इच्छा : अमन

हनुमान नगर, बूटी मोड़ के अमन पांडेय ने बताया कि बीते वर्ष परीक्षा में 98 परसेंटाइल मिला था. डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआइएलआर) विषय में कटऑफ अंक हासिल करने से चूक गये. अब टॉप थ्री आइआइएम (आइआइएम अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता) से एमबीए इन फाइनांस करने की इच्छा है.

दूसरे प्रयास में मिली सफलता : खुशी

पंचवटी गार्डेन, बरियातू की खुशी अग्रवाल ने 94.33 परसेंटाइल हासिल किया है. खुशी ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा का दूसरा प्रयास था. सिलेबस का बेहतर अभ्यास कर खुद की कमियों को दूर किया. संत जेवियर कॉलेज से बीकॉम अकाउंट्स ऑनर्स पूरा कर अब आइआइएम लखनऊ या रांची से एमबीए इन फाइनांस करने की इच्छा है.

शुरू से ही बनाया था एमबीए को लक्ष्य : हिमांशु

एनआइएएमटी, हटिया के मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग विभाग के छात्र कुमार हिमांशु ने कैट में 99.5 परसेंटाइल हासिल किया है. मूल रूप से दरभंगा, बिहार के रहनेवाले हिमांशु का यह पहला प्रयास था. हिमांशु ने बताया कि प्राप्त परसेंटाइल के आधार पर टॉप आठ आइआइएम में जगह बनाने का प्रयास करूंगा. भविष्य में एमबीए इन ऑपरेशंस करने की इच्छा है. शुरू से ही एमबीए को लक्ष्य बनाया था. पिता राजेश झा व्यवसायी व मां अर्चना झा गृहिणी हैं.

कैरियर लांचर के 10 विद्यार्थी को 95 परसेंटाइल से अधिक

करियर लांचर के 10 छात्रों ने कैट में 95 व 15 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया. इनमें हिमांशु गोयनका (99.49), ऋषिका श्रीवास्तव (98.78), मोहित तुलस्यान (98.75), उत्सव जैन (98.57), हर्षवर्द्धन (97.64), एश्वर्य अजीत (96.95), सुहानी (96.87), नलीन राज (96.42), सुची सौम्या (96.23), बीशाल कुमार (95.27), इशा सिन्हा (92.47), सुप्रिया वर्मा (92.43), रिया (92.29), आयुष सिन्हा (90.89) और रिचा सिंह (90.08) शामिल हैं. निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि इस वर्ष छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा.

बीफैक्ट्री : हिमांशु को 99.49 परसेंटाइल

कैट में बीफैक्ट्री के हिमांशु गोयनका 99.49 परसेंटाइल हासिल कर संस्था के टॉपर बने. इसके अलावा 30 अभ्यर्थी 80 से 90 परसेंटाइल प्राप्त करने में सफल रहे. सफल विद्यार्थियों में कुमार सत्यम (99.4), रजनीश कुमार (98.36), हर्षवर्द्धन (97.6), क्षितिज (96.66), ध्रुव सिंघानिया (96.12), खुशी अग्रवाल (94.33), राज शेखर (92.12) और केशव जलान (91.29) शामिल हैं. संस्था के निदेशक राहुल आनंद और कमलेश चौहान ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

कैट में टाइम रांची के छात्र बने सिटी टॉपर

मेन रोड स्थित टाइम रांची के विद्यार्थियों ने कैट में बेहतर प्रदर्शन किया. सृजन रुद्र 99.95 परसेंटाइल हासिल कर संस्था के टॉपर बने. वहीं, अमन कुमार पांडेय ने 99.83, कुमार हिमांशु ने 99.5, हरेंद्र कुमार ने 97.45 और जयश्री ने 96.11 परसेंटाइल हासिल किया है. संस्था की निदेशक स्वप्ना संचिता ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version