23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : 2025 को जुबली वर्ष के रूप में मनायेगा कैथोलिक चर्च

Ranchi News:संत अलबर्ट्स कॉलेज के फादर प्रफुल्ल बड़ा ने कहा कि ईसाई मान्यता के अनुसार हर 25वें साल को जुबली वर्ष के रूप में मनाने की परंपरा रही है.

रांची. कैथोलिक चर्च वर्ष 2025 को जुबली वर्ष के रूप में मनायेगा. पोप फ्रांसिस ने बीते 24 दिसंबर की शाम वेटिकन में एक प्रतीकात्मक अनुष्ठान में संत पेत्रुस महागिरजाघर का द्वार खोलकर जुबली वर्ष की घोषणा की, जिसका आदर्श वाक्य है-””आशा के तीर्थयात्री””. रोम में मौजूद फादर सुशील टोप्पो ने जानकारी दी कि इस वाक्य के जरिये पोप ने मसीह में आध्यात्मिक नवीनीकरण और आशा की ओर आह्वान किया है. पोप ने अपने संदेश में विश्व में अलग-अलग स्थानों पर हो रहे युद्ध और संघर्षों को रेखांकित करते हुए शांति का आह्वान किया है.

25वें साल को जुबली वर्ष के रूप में मनाने की परंपरा है

संत अलबर्ट्स कॉलेज के फादर प्रफुल्ल बड़ा ने कहा कि ईसाई मान्यता के अनुसार हर 25वें साल को जुबली वर्ष के रूप में मनाने की परंपरा रही है. अगला साल यीशु मसीह के दुनिया में आगमन का 2025 वां साल भी होगा, इस लिहाज से जुबली वर्ष हमारे लिये विशेष महत्व रखता है. यह पवित्र वर्ष भी होगा और हमारे लिये अनुग्रह का समय भी. अगले वर्ष हमें आध्यात्मिक नवीनीकरण और ईश्वर के साथ पुनर्मिलन के लिए विशेष तैयारी करनी है. सिर्फ ईश्वर ही नहीं, बल्कि मनुष्यों के साथ भी मेल मिलाप की कोशिशें करनी हैं. बताते चलें कि वेटिकन के द्वारा जुबली वर्ष की तैयारी को लेकर कई महीने पहले ही निर्देश जारी किये गये थे.

जुबली वर्ष में ये होंगे

कार्यक्रम

वेटिकन की ओर से जुबली वर्ष को लेकर पूरे साल कई कार्यक्रमों की घोषणा की गयी है. इसके तहत 24-26 जनवरी तक विश्व समुदाय के लिए जुबली कार्यक्रम होंगे. 8-9 फरवरी तक सेना, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के लिए प्रार्थना की जायेगी.. 15 से 18 फरवरी तक कलाकारों और 21-23 फरवरी तक डीकनों के लिए प्रार्थना होगी. मार्च में 8 से 9 मार्च तथा 28 से 30 मार्च तक भी प्रार्थना और कार्यक्रम होंगे. अप्रैल में बीमारों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए, 25 से 27 अप्रैल तक किशोरों के लिए और 28 से 29 अप्रैल तक दिव्यांगों के लिए प्रार्थना होगी. इस तरह से पूरे वर्ष भर अलग-अलग तिथियों में कार्यक्रम होते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें