19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : चुटिया थाना में घुसकर इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ा और सामान फेंके, केस दर्ज

थानेदार को घूसखोर बताया

रांची. चुटिया थाना में घुसकर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत का कॉलर पकड़कर सामान व टोपी फेंकने और हंगामा करने का मामला सामने आया है. मामले में इंस्पेक्टर की शिकायत पर चर्च रोड दाल पट्टी निवासी कृष्णा गुप्ता, उनकी पत्नी और बेटी पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया है.

चुटिया थाना प्रभारी के अनुसार वह शनिवार की रात अपने कार्यालय में बैठकर सरकारी काम कर रहे थे. इसी दौरान कृष्णा गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ थाना में घुस आये. थाना में घुसते ही कृष्णा गुप्ता कहने लगा, साला तुम घूसखोर है. मेरे साथ मारपीट करने वाले दुकानदार को छोड़ दिया. यह कहते हुए कॉलर पकड़ लिया. टेबल पर रखी फाइल को इधर-उधर फेंक दिया. इसके साथ ही इंस्पेक्टर की टोपी भी फेंक दी. इंस्पेक्टर के चिल्लाने पर कृष्णा गुप्ता की पत्नी और बेटी इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ कर उन्हें थाना के अहाते में ले आये. महिला को देखकर पुलिसकर्मी भी बीच-बचाव नहीं कर रहे थे. लेकिन हंगामा जब चरम पर पहुंच गया, तब थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर इंस्पेक्टर को बचाया. इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग सीनियर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी अभद्र बातें बोल रहे थे. इसके बाद घटना की सूचना सीनियर अधिकारियों को देने के बाद महिला पुलिस बल को बुलाया गया. इसके बाद तीनों को थाना में हंगामा करने से रोका गया. थाना प्रभारी के अनुसार घटना के दौरान आरोपी पक्ष के लोग चिल्ला कर धमकी दे रहे थे कि मेरा पावर नहीं जानते हो, ऐसा मुकदमा में फंसायेंगे कि कुछ कर नहीं पाओगे.

कृष्णा गुप्ता की शिकायत पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज

इधर, कृष्णा गुप्ता की शिकायत पर मारपीट के आरोप में दो लोगों के खिलाफ चुटिया थाना में अलग से एक केस दर्ज किया गया है. केस में राहुल और पंकज सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. दर्ज केस में शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह पीपी कंपाउंड स्थित आइ मैजेस्टिक में कोटेशन लेने गये थे. इस दौरान दुकान के स्टाफ और मालिक ने मुझे नंगा करके पीटा. जमीन में पटक कर मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी की जा सकती है.

दुकान में घुसकर मारपीट-तोड़फोड़ और मोबाइल चोरी के आरोप में केस

इधर, तीसरी प्राथमिकी पीपी कंपाउंड स्थित आइ मैजेस्टिक दुकान के संचालक राहुल शुक्ला की शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें कृष्णा गुप्ता के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल चोरी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. दर्ज केस में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि कृष्णा ने उनकी दुकान में आकर कहा कि मैं जेम सरकारी पोर्टल का सप्लायर हूं. मुझे एक आइमैक चाहिए. लेकिन दुकान में जब आइमैक उपलब्ध नहीं होने की बात कही, तो आरोपी गुस्सा हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. इस दौरान उसने अधिकारियों और नेताओं से अपने संपर्क का धौंस दिखाकर दुकान बंद कराने की धमकी दी. इसी दौरान आरोपी की पत्नी और बेटी भी दुकान पहुंच गयी और दुकान के स्टाफ के साथ मारपीट करने के साथ-साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान दुकान से तीन मोबाइल की चोरी भी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें