झारखंड : CBI ने निलंबित इनकम टैक्स के कमिश्नर संतोष कुमार के चैंबर के सामने का मांगा CCTV फुटेज

सीबीआई को सूचना मिली थी कि राजीव कुमार उर्फ चीकू शाम को 10 लाख रुपये लेकर प्रिंसिपल कमिश्नर को देने जायेगा. सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम आयकर दफ्तर के बाहर घात लगाये बैठी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2024 8:52 AM
an image

रांची : रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार और निलंबित प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के चैंबर के सामने लगे सीसीटीवी का फुटेज सीबीआई ने प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर से मांगा है. सीबीआई ने गिरफ्तारीवाले दिन दोपहर 3:15 बजे से शाम 7:00 बजे तक की गतिविधियों से संबंधित फुटेज की मांग की है. उस दिन सीबीआई ने नाटकीय ढंग से प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था. साथ ही रिश्वत के रूप में लिये गये 10 लाख रुपये उनके पीएस के टेबल से जब्त किये थे.

सीबीआई की टीम आयकर दफ्तर के बाहर बैठी थी घात लगाये

सीबीआई को सूचना मिली थी कि राजीव कुमार उर्फ चीकू शाम को 10 लाख रुपये लेकर प्रिंसिपल कमिश्नर को देने जायेगा. सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम आयकर दफ्तर के बाहर घात लगाये बैठी थी. इस बीच एक कार आयकर दफ्तर के पास पहुंची. उसमें से राजीव हाथ में एक बैग लेकर उतरा और अंदर चला गया. शाम करीब 4:10 बजे वह आयकर दफ्तर से बाहर निकला. बाहर निकलते वक्त उसके हाथ में बैग नहीं था.

10 लाख रुपये प्रिंसिपल कमिश्नर को देने गया था राजीव

सीबीआई अधिकारियों ने राजीव की कार का पीछा किया और उसे गांधी मैदान गेट नंबर-10 के पास पकड़ लिया. इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने यह स्वीकार किया कि वह डॉ प्रणय के निर्देश पर 10 लाख रुपये लेकर प्रिंसिपल कमिश्नर के देने गया था. पूछताछ में राजीव ने गुरुपाल सिंह के साथ जान-पहचान से इनकार किया. उसने डॉ प्रणय को रिश्तेदार बताया. साथ ही यह भी स्वीकार किया कि वह अपने रिश्तेदार के कहने पर ही संतोष को 10 लाख रुपये देने आया था.

सीबीआई के समक्ष संतोष कुमार ने स्वीकारी थी घूस लेने की बात

राजीव से पूछताछ के बाद सीबीआइ की टीम आयकर दफ्तर में कमिश्नर के कमरे में घुसी. कमरे में घुसने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और 10 लाख रुपये रिश्वत लेने की जानकारी दी. इसके बाद प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर ली. रुपयों के बारे में की गयी पूछताछ के दौरान प्रिंसिपल कमिश्नर ने यह स्वीकार किया कि रिश्वत में मिली रकम इंस्पेक्टर धर्मेश बैठा के माध्यम से कमरा नंबर-223 में अपने पीएस संतोष पासवान के पास रखवा दिया है. इसके बाद सीबीआई की टीम ने रिश्वत की रकम बरामद की. साथ ही प्रिंसिपल कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Jamshedpur News : बीएसएनएल के गेस्ट हाउस को बना दिया झारखंड भवन, कर्मचारियों को मिला कुछ नहीं

Exit mobile version