रांची. सीबीआइ दिल्ली की टीम ने ने पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) के डिप्टी चीफ मेटेरियल मैनेजर सुनील कुमार गांधी सहित तीन लोगों के दो लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. इसके बाद सीबीआइ ने इस मामले से जुड़े लोगों के बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कुल आठ ठिकानों छापा मारा. सीबीआइ को शिकायत मिली थी कि मेटेरियल मैनेजर ठेकेदारों से कमीशन वसूलते हैं. इस काम में तमिलनाडु की एक कंपनी से जुड़े लोग बिचौलिये की भूमिका निभाते हैं.
शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआइ ने मेटेरियल मैनेजर सुनील कुमार गांधी, चपरासी रमन चौरसिया और एक गैरसरकारी व्यक्ति आमोद कुमार राय को गिरफ्तार किया. मैनेजर दो लाख रुपये घूस ले रहे थे. इसके बाद सीबीआइ ने चारों राज्यों में आठ ठिकानों पर छापेमारी की. इस मामले में सीबीआइ ने मुंबई की कंपनी मेसर्स सेल स्केल के अरुण तिवारी, एबरोल इंडस्ट्रीज पंजाब के विक्की कुमार और तमिलनाडु की कंपनी एएसके पावरटेक व एशियन कुलिंग सिस्टम के अनावयन एन को नामजद अभियुक्त बनाया है.
Also Read: झारखंड : CBI ने मारा छापा, सिंफर के पूर्व निदेशक का फ्लैट सील