इचाक(हजारीबाग). सीबीआइ रांची और पटना की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी राजू प्रसाद कुशवाहा के घर पर छापा मारा. छापामारी की इस कार्रवाई को सीबीआइ की ओर से गुप्त रखा गया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने भी इस कार्रवाई में सीबीआइ टीम का सहयोग किया. सीबीआइ की टीम यहां करीब छह घंटे रही. पूरे घर की तलाशी और कई पहलुओं पर गहन जांच-पड़ताल के बाद टीम अपने साथ कई अहम दस्तावेज लेकर लौटी है. सूत्रों के मुताबिक, यह मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इधर, राजू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उनका छोटा बेटा राहुल कुशवाहा रांची में रह कर पढ़ाई करता है, साथ पार्ट टाइम जॉब भी करता है. सीबीआइ के अधिकारियों ने राहुल के पिता को कहा है कि नोटिस मिलने पर राहुल को पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है