CBI ने विजय हांसदा का बैंक अकाउंट खंगाला, दस्तावेज लिये
सीबीआइ ने ओपी में दर्ज विजय हांसदा से संबंधित सभी मामलों को खंगाला. वहीं सीबीआइ की दूसरी टीम सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय में भवानीचौकी के कई ग्रामीणों से भी पूछताछ की
1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले व विजय हांसदा की प्राथमिकी मामले में सीबीआइ की जांच अब विजय हांसदा के बैंक खाते तक पहुंच गयी है. सीबीआइ की टीम ने सोमवार की सुबह महादेवगंज स्थित जीआरजे बैंक पहुंच कर विजय हांसदा के खाते की जानकारी ली. सूत्रों की माने तो सीबीआइ ने विजय हांसदा के खाता के ट्रांजेक्शन की बारीकी से पड़ताल की.
तकरीबन एक घंटा की जांच-पड़ताल व दस्तावेज इकट्ठा करने के बाद सीबीआइ की टीम जिरवाबाड़ी ओपी पहुंची. यहां सीबीआइ ने ओपी में दर्ज विजय हांसदा से संबंधित सभी मामलों को खंगाला. वहीं सीबीआइ की दूसरी टीम सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय में भवानीचौकी के कई ग्रामीणों से भी पूछताछ की.
थाने से ये सभी जानकारी ली गयी :
सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ ने जिरवाबाड़ी में थाने पहुंच कर विजय हांसदा पर अब तक हुए मामलों की जानकारी ली. विजय हादसा ने जमीन संबंधी कोई शिकायत दर्ज करायी है क्या? सूत्रों के अनुसार, ये सभी जानकारियां व संबंधित दस्तावेज को पूरा करने को लेकर ओपी पुलिस ने कुछ समय मांगा.
करीब चार घंटे के बाद जिरवाबाड़ी ओपी में पदस्थापित एक महिला आरक्षी कई कागजात को लेकर सर्किट हाउस पहुंचीं. सूत्र बताते हैं कि दोपहर बाद सीबीआइ की टीम ने डीएमओ कार्यालय से भी जमीन व लीज संबंधी कई दस्तावेजों की मांग की थी, जिसे डीएमओ कार्यालय में पदस्थापित कर्मी ने पहुंचाया.