city news : रिम्स के सत्र 2023 का क्लास व हॉस्टल अटेंडेंस रजिस्टर सीबीआइ ने किया जब्त

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सुरभि कुमारी के क्लास और हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर देखा

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:12 AM

रांची. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने रिम्स के सत्र 2023 का क्लास और हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर लिया है. रजिस्टर से फिलहाल गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी की उपस्थिति का आकलन किया जा रहा है. सीबीआइ यह जानना चाहती है कि सुरभि कुमारी क्लास और हॉस्टल में कब उपस्थित थी और कब अनुपस्थित रही. हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरे अटेंडेंस रजिस्टर से सत्र 2023 के अन्य विद्यार्थियों की गतिविधियों का भी अवलोकन करना है. इधर, सीबीआइ ने रिम्स के सीनियर फैकल्टी से विद्यार्थियों के क्लास और हॉस्टल में लिये जाने वाले अटेंडेंस प्रक्रिया की जानकारी ली. सीबीआइ ने फैकल्टी से पूछा कि यहां रोल नंबर या विद्यार्थी के नाम से अटेंडेंस लिया जाता है. इस पर सीनियर फैकल्टी ने बताया कि दाेनों में किसी भी प्रक्रिया से अटेंडेंस लिया जाता है. गौरतलब है कि सत्र 2023 की छात्रा सुरभि कुमारी को सीबीआइ ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में 18 जुलाई को गिरफ्तार किया है. हॉस्टल का अटेंडेस कमरा में जाकर लिया जाता है : सीबीआइ को सीनियर फैकल्टी ने बताया कि हॉस्टल का अटेंडेंस कमरा में जाकर लिया जाता है. छात्राओं का अटेंडेंस हॉस्टल में रात 10 बजे प्रतिदिन लिया जाता है. इसकी जानकारी हॉस्टल वार्डन को भी करायी जाती है. सूत्र यह भी बताते हैं कि सीबीआइ ने हॉस्टल के रजिस्टर से सुरभि कुमारी की उपस्थिति का भी मूल्यांकन किया है. अब क्लास और हॉस्टल में बायोमीट्रिक से अटेंडेंस लेने की तैयारी : मेडिकल स्टूडेंट के क्लास और हॉस्टल का अटेंडेंस अब बायोमीट्रिक पद्धति से लेने की तैयारी की जा रही है. रिम्स प्रबंधन ने बायोमीट्रिक मशीन मंगा ली है, जिसे एकेडमिक बिल्डिंग में लगाया जायेगा. फिंगर प्रिंट के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रत्येक क्लास की उपस्थिति इसमें दर्ज की जायेगी. यह भी सूचना मिल रही है कि हॉस्टल में भी बायोमीट्रिक मशीन लगायी जा सकती है, जिसमें इन और आउट टाइमिंग के तहत सिस्टम काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version