NEET UG Paper Leak News : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने रिम्स से 2023 बैच के छात्रों का अटेंडेंस रजिस्टर मांगा

सीबीआइ ने रिम्स प्रबंधन को 2023 बैच के सभी विद्यार्थियों का अटेंडेंस रजिस्टर (उपस्थिति पंजी) सौंपने का निर्देश दिया है. सीबीआइ ने रिम्स प्रबंधन को हर हाल में 20 जुलाई की सुबह 10 बजे तक पटना स्थित अपने कार्यालय में उक्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:52 AM

मुख्य संवाददाता (रांची). सीबीआइ ने रिम्स प्रबंधन को 2023 बैच के सभी विद्यार्थियों का अटेंडेंस रजिस्टर (उपस्थिति पंजी) सौंपने का निर्देश दिया है. सीबीआइ ने रिम्स प्रबंधन को हर हाल में 20 जुलाई की सुबह 10 बजे तक पटना स्थित अपने कार्यालय में उक्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि समय पर उपस्थित नहीं होने पर धारा-91 के तहत कार्रवाई की जायेगी. आदेश मिलते ही रिम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में अपने एक सीनियर फैकल्टी को कक्षा और हॉस्टल के रजिस्टर के साथ पटना रवाना कर दिया है.

गुरुवार रात ही सुरभि को पटना ले गयी सीबीआइ की टीम

नीट यूजी पेपर लीक मामले में 2023 बैच की छात्रा सुरभि कुमारी से बुधवार और गुरुवार को पूछताछ के बाद सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ छात्रा को गुरुवार रात ही पटना लेकर चली गयी. वहां छात्रा से पूछताछ के बाद सीबीआइ ने रिम्स से 2023 बैच के सभी विद्यार्थियों का अटेंडेंस रजिस्टर मांगा है. बताया जा रहा है कि सीबीआइ इस बैच के अन्य विद्यार्थियों की गतिविधियों का पता लगाना चाहती है.

सुरभि का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त

रिम्स से गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सीबीआइ ने जब्त कर लिया है. वहीं, हॉस्टल के कमरे में उनके साथ रहने वाली अन्य तीन छात्राओं को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वह सुरभि कुमारी के सामान को हाथ न लगायें. सुरभि एमबीबीएस 2023 बैच की छात्रा है और रामगढ़ की रहनेवाली है. छात्रा पर कार्रवाई के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित : सुरभि कुमारी पर कार्रवाई के लिए रिम्स प्रबंधन ने पांच सदस्यीय टीम गठित की है. टीम में डीन डॉ विद्यापति, डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर डॉ शिव प्रिये, डेंटल कॉलेज से डॉ अजय शाही, एनाटोमी से डॉ एके दुबे और हॉस्टल वार्डन डॉ सुनंदा झा शामिल हैं. टीम यह निर्णय लेगी कि छात्रा पर नियम संगत क्या कार्रवाई की जाये. इस विषय पर लीगल राय भी ली जायेगी.

सीबीआइ ने सुरभी को लिया तीन दिन की रिमांड पर

सीबीआइ ने रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी को पूछताछ के लिए तीन दिनों के रिमांड पर लिया है. 18 जुलाई की रात को सीबीआइ की टीम ने उसे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे पटना ले गयी थी. सीबीआइ ने 19 जुलाई को पटना स्थित सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में उसे पेश किया. साथ ही न्यायालय से आगे की पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर देने का अनुरोध किया. न्यायालय ने सीबीआइ की दलील सुनने के बाद अभियुक्त को तीन दिनों तक के पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version