रांची : अमित अग्रवाल को सीबीआइ ने पांच दिनों की रिमांड पर लिया

दिल्ली सीबीआइ की टीम ने अमित अग्रवाल सहित पश्चिम बंगाल के कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआइ दिल्ली ने राजीव कुमार कैश कांड में अमित अग्रवाल से पूछताछ की आवश्यकता महसूस की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2023 1:46 AM

रांची : अधिवक्ता राजीव कुमार कैश कांड के आरोपी व्यवसायी अमित अग्रवाल को सीबीआइ दिल्ली की टीम ने पांच दिनों की रिमांड पर ले लिया है. टीम गुरुवार दोपहर 1:30 बजे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंची और जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद अमित अग्रवाल को अपने साथ ले गयी. गौरतलब है कि हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसमें अमित अग्रवाल की संलिप्तता थी. एक साजिश के तहत अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार को रांची से कोलकाता बुलाया और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था.


अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी

इस मामले में दिल्ली सीबीआइ की टीम ने अमित अग्रवाल सहित पश्चिम बंगाल के कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआइ दिल्ली ने राजीव कुमार कैश कांड में अमित अग्रवाल से पूछताछ की आवश्यकता महसूस की. इसके बाद सीबीआइ की विशेष अदालत में रिमांड पर लेने का आवेदन दिया. अदालत ने सीबीआइ को व्यवसायी अमित अग्रवाल को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की इजाजत दी.

Also Read: झारखंड: स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में रांची की बड़ी छलांग, स्मार्ट सिटी मिशन के शहरों में रांची सेकंड टॉपर

Next Article

Exit mobile version