CBSE 10वीं बोर्ड के परिक्षार्थी अगर मार्किंग पॉलिसी में होते हैं फेल तब भी रहेगा एक और मौका, देना होगा कंपार्टमेंटल परीक्षा

कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष क्वेश्चन पेपर स्कूल को ही तैयार करना होगा. गुरुवार को आयोजित वेबिनार में स्कूल को निर्देश दिया गया है कि कंपार्ट परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर स्कूलों को सीबीएसइ के सैंपल पेपर के आधार पर तैयार करना होगा. साथ ही प्रश्नों के स्तर का भी ध्यान रखना होगा. कंपार्ट परीक्षा के आयोजन से पूर्व क्वेश्चन पेपर की कॉपी सीबीएसइ को भेजनी होगी. प्रश्नपत्र की मंजूरी मिलने के बाद ही कंपार्ट परीक्षा होगी़

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2021 8:06 AM

रांची : कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. सीबीएसइ स्कूल अब खुद की मूल्यांकन कमेटी के साथ विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करेंगे़ अगर कोई विद्यार्थी असफल हो जाते हैं, तो उनके पास कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का विकल्प होगा. सीबीएसइ ने इस वर्ष कंपार्टमेंटल परीक्षा के संचालन का जिम्मा स्कूलों को ही दिया है. स्कूल को सिर्फ कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों और परीक्षा के विषय की जानकारी सीबीएसइ को देनी होगी.

कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए स्कूल तैयार करेंगे पेपर :

कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष क्वेश्चन पेपर स्कूल को ही तैयार करना होगा. गुरुवार को आयोजित वेबिनार में स्कूल को निर्देश दिया गया है कि कंपार्ट परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर स्कूलों को सीबीएसइ के सैंपल पेपर के आधार पर तैयार करना होगा. साथ ही प्रश्नों के स्तर का भी ध्यान रखना होगा. कंपार्ट परीक्षा के आयोजन से पूर्व क्वेश्चन पेपर की कॉपी सीबीएसइ को भेजनी होगी. प्रश्नपत्र की मंजूरी मिलने के बाद ही कंपार्ट परीक्षा होगी़

असंतुष्ट होने पर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी

: मूल्यांकन कमेटी सोमवार से मूल्यांकन प्रक्रिया में जुट जायेगी. मूल्यांकन को राहत देते हुए सीबीएसइ ने ऑफलाइन और ऑनलाइन मूल्यांकन करने की छूट दी है. 10 से 15 मई तक स्कूलों को मूल्यांकन कमेटी के ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करने की जानकारी सीबीएसइ को दे देनी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version