सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट: झारखंड से 94.45% विद्यार्थी पास, छात्राएं 1.4% अधिक
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पटना रीजन (झारखंड और बिहार) के विद्यार्थियों ने देशभर में छठा स्थान हासिल किया है. पटना रीजन से कुल 94.57% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए झारखंड से इस वर्ष कुल 71219 विद्यार्थियों (43045 छात्र और 28174 छात्राएं) ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि कुल 70681 विद्यार्थियों (42686 छात्र और 27995 छात्राएं) ने परीक्षा दी. इनमें से 66761 विद्यार्थी (40083 छात्र और 26678 छात्राएं) सफल हुए हैं. झारखंड से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 94.45% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार राज्य से 95.30% छात्राएं, जबकि 93.90% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. यानी उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले 1.4% अधिक है. सीबीएसइ 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक संचालित हुई थीं.
10वीं के रिजल्ट में पटना रीजन छठे स्थान पर
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पटना रीजन (झारखंड और बिहार) के विद्यार्थियों ने देशभर में छठा स्थान हासिल किया है. पटना रीजन से कुल 94.57% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सीबीएसइ मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल से 86.13%, निजी स्कूलों से 94.42%, जवाहर नवोदय विद्यालय से 98.24% और केंद्रीय विद्यालय संगठन से 95.63% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस वर्ष देशभर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यह परीक्षा परिणाम वर्ष 2019 की तुलना में 2.02% ज्यादा है. बोर्ड ने पूर्व कोविड अवधि का भी आंकलन जारी किया है. वर्ष 2019 में देशभर से 91.10% विद्यार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
निजी स्कूलों से 65730 विद्यार्थी हुए थे शामिल
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल सर्वाधिक विद्यार्थी राज्य के निजी स्कूलों से थे. निजी सीबीएसइ स्कूल से कुल 66225 विद्यार्थियों (40116 छात्र, 26109 छात्राएं) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि, कुल 65730 विद्यार्थियों (39787 छात्र, 25943 छात्राएं) ने परीक्षा दी. इनमें से कुल 62063 विद्यार्थी (37361 छात्र, 24702 छात्राएं) सफल रहे. इस तरह निजी स्कूलों के 94.42% विद्यार्थी (93.90% छात्र, 95.22% छात्राएं) उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल से 312 विद्यार्थियों (218 छात्र, 94 छात्राएं) ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि, 310 विद्यार्थियों (217 छात्र, 93 छात्राएं) ने परीक्षा दी. इनमें से 267 विद्यार्थी (193 छात्र, 73 छात्राएं) उत्तीर्ण हुए हैं. सरकारी स्कूल से 86.13% विद्यार्थी (88.94% छात्र, 79.57% छात्राएं) उत्तीर्ण हुए हैं. उधर, जवाहर नवोदय विद्यालय से कुल 1844 विद्यार्थियों (1108 छात्र, 736 छात्राएं) ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि, 1822 विद्यार्थियों (1095 छात्र, 727 छात्राएं) ने परीक्षा दी. इनमें से 1790 विद्यार्थी (1075 छात्र, 715 छात्राएं) सफल हुए हैं. जेएनवी से 98.24% विद्यार्थी (98.17% छात्र, 98.35% छात्राएं) उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन से इस वर्ष कुल 2757 विद्यार्थियों (1541 छात्र, 1216 छात्राएं) ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि, 2745 विद्यार्थियों (1532 छात्र, 1213 छात्रा) ने परीक्षा दी. इनमें से 2625 विद्यार्थी (1445 छात्र, 1180 छात्राएं) सफल हुए हैं. यानी केवीएस से 95.63% विद्यार्थी (94.32% छात्र, 97.28% छात्राएं) उत्तीर्ण हुए हैं.
विद्यार्थी बढ़ने के साथ-साथ घट रहा पास प्रतिशत
इस वर्ष देश भर से 21,84,117 विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. यह आंकड़ा बीते वर्ष से 74,909 ज्यादा है. हालांकि, विद्यार्थियों के बढ़ने से पास प्रतिशत 1.28% घट गया है. 2023 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करनेवालों में से 21,65,805 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 20,16,779 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. इस तरह इस वर्ष कुल 93.12% विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है. इससे पहले 2022 में देश भर में 21,09,208 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 20,93,978 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 19,76,668 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता मिली. यानी वर्ष देश भर से 94.40% विद्यार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
1.34 लाख विद्यार्थी देंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
इस वर्ष 10वीं रिजल्ट के बाद 134774 (6.22%) विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे. यह संख्या वर्ष 2022 की तुलना में 27085 अधिक हैं. 2022 में रिजल्ट के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 107689 (5.14%) चिह्नित हुए थे.