CBSE 12th Result 2022: अराध्य जैन को 12वीं में 99.4 फीसदी अंक, 93.6 फीसदी अंक के साथ प्रगति स्कूल टॉपर

CBSE 12th Result 2022: रांची के सरला बिरला पब्लिक स्कूल (महिलॉन्ग) के छात्र अराध्य जैन 12वीं की परीक्षा में स्कूल टॉपर बने हैं. इन्होंने कहा कि वे सीए बनना चाहते हैं. केंद्रीय विद्यालय सीसीएल (रांची) की छात्रा प्रगति चौरसिया भी स्कूल टॉपर बनी हैं. ये जज बनना चाहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 6:49 PM

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस वर्ष 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. रांची के सरला बिरला पब्लिक स्कूल (महिलॉन्ग) के छात्र अराध्य जैन ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह स्कूल टॉपर बने हैं. इन्होंने कहा कि वे सीए बनना चाहते हैं. केंद्रीय विद्यालय सीसीएल (रांची) की 12वीं की छात्रा प्रगति चौरसिया ने 93.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह स्कूल टॉपर बनी हैं. ये जज बनना चाहती हैं.

सीए बनेंगे अराध्य जैन

रांची के सरला बिरला पब्लिक स्कूल (महिलॉन्ग) के 12वीं के छात्र अराध्य जैन ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही ये स्कूल टॉपर बने हैं. इन्होंने 10वीं की परीक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किए थे. प्रभात खबर डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनना है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों व स्कूल के शिक्षकों को दिया.

Also Read: Jharkhand News: PM मोदी से दिल्ली में मिले सांसद संजय सेठ, Book Bank की तर्ज पर Toy Bank बनाने का निर्देश

जज बनेंगी प्रगति चौरसिया

केंद्रीय विद्यालय सीसीएल (रांची) की 12वीं की छात्रा प्रगति चौरसिया ने 93.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह स्कूल टॉपर बनी हैं. 10वीं की परीक्षा में भी वह झारखंड की थर्ड टॉपर रही थीं. इस सफलता से पिता उदयशंकर चौरसिया समेत पूरा परिवार उत्साहित है. प्रगति बताती हैं कि लॉ के क्षेत्र में पढ़ाई करनी है. इसी क्षेत्र में करियर बनाना है. वह जज बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं.

Cbse 12th result 2022: अराध्य जैन को 12वीं में 99. 4 फीसदी अंक, 93. 6 फीसदी अंक के साथ प्रगति स्कूल टॉपर 2
Also Read: Jharkhand News : नहीं रहे रांची में आधुनिक रंगमंच की शुरुआत करने वाले प्रख्यात नाटककार अशोक पागल

छात्राओं ने मारी बाजी

इस बार की परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. 91.25% छात्र और 94.54% छात्राएं पास हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.

Also Read: देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : झारखंड बीजेपी ने रांची में निकाली सम्मान यात्रा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version