CBSE ने झारखंड के 17 स्कूलों की मान्यता रद्द की, सबसे अधिक बोकारो जिले से, यहां देखें लिस्ट

सीबीएसइ के बायलॉज पूरा नहीं करने का कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लैब, लाइब्रेरी की कमी समेत अन्य कारण हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 11:51 PM
an image

रांची : सीबीएसई ने झारखंड के 17 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इसमें सबसे अधिक बोकारो के नौ स्कूल हैं. सूची में रांची के भी दो स्कूल हैं. जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है, उसकी जिलावार सूची सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. बोर्ड ने अभिभावकों को सूची देख कर इन स्कूलों में बच्चों का दाखिला दिलाने से बचने को कहा है. सीबीएसई के बायलॉज पूरा नहीं करने का कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लैब, लाइब्रेरी, कक्षा का आकार, पढ़ाई की गुणवत्ता, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज की व्यवस्था में कमी समेत अन्य कारण हैं.

इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द

केंद्रीय विद्यालय (डकरा, रांची),

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल (मेसरा, रांची),

केंद्रीय विद्यालय (हजारीबाग),

स्प्रिंग वैली स्कूल (धनबाद),

नंद गोकुलम (धनबाद),

मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल, (धनबाद),

रामकृष्ण मिशन स्कूल (पूर्वी सिंहभूम),

मॉडर्न पब्लिक स्कूल (देवघर)

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 4-ए,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 9-सी,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 8-सी,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 2-ए,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 6-ए,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 8-डी,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 9-डी,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 2-डी,

बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 3-डी,

Also Read: झारखंड के CBSE स्कूल एकेडमिक क्वालिटी सुधारने में करेंगे आपसी सहयोग, शुरू हो रहा हब ऑफ लर्निंग सिस्टम

Exit mobile version