रांची: प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. झारखंड की राजधानी रांची के लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी (पुंदाग) एवं मिडिल स्कूल (कडरू) में आप प्री नर्सरी, नर्सरी और प्रेप में एडमिशन कराते हैं, तो एडमिशन फीस माफ कर दी जाएगी. नामांकन के वक्त सिर्फ अन्य शुल्क ही देने होंगे.
पंजाबी हिंदू बिरादरी प्रबंधन ने बैठक कर लिया निर्णय
रांची के लाला लाजपत सीनियर सेकेंडरी एवं मिडिल स्कूल में इस बार प्री नर्सरी, नर्सरी और प्रेप में एडमिशन फीस (नामांकन नि:शुल्क) माफ कर दी गयी है. एडमिशन के वक्त अन्य शुल्क लगेंगे. पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा इन स्कूलों का संचालन किया जाता है. प्रबंधन में बैठक कर ये निर्णय लिया. मध्यमवर्गीय अभिभावक भी अपने बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में करा सकें, इस उद्देश्य से आर्थिक राहत देने की कोशिश की गयी है.
शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार हमारी प्राथमिकता
पंजाबी हिंदू बिरादरी एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने बताया कि शिक्षकों की बहाली एवं छात्र-छात्राओं के नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. स्कूलों में अनुशासन और पढ़ाई की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते. इस बार उनकी कोशिश है कि एडमिशन फीस माफ कर हर बच्चे को नामांकन का अवसर दें. वे बताते हैं कि कोरोना काल में शिक्षकों व कर्मियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की गयी थी. बच्चों को भी काफी राहत दी गयी थी. शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार हमारी प्राथमिकता है.
अभिभावकों को थोड़ी आर्थिक राहत देने की कोशिश
पंजाबी हिंदू बिरादरी के महासचिव राजेश मेहरा व स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव रवि परासर कहते हैं कि ठेला-खोमचा वालों के बच्चे भी उनके स्कूल में पढ़ सकें, इसलिए इस बार एडमिशन फीस माफ कर दी गयी है, ताकि अभिभावकों को थोड़ी आर्थिक राहत दी जा सके और उनके बच्चे भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकें.
Also Read: PHOTOS: श्रीकृष्ण की कथा में झूमी सुकुरहुट्टू शबरी बस्ती, बाल रूप में मन मोह रहे थे राधाकृष्ण
नहीं देनी होगी एडमिशन फीस
रांची के पुंदाग स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पीके ठाकुर व मिडिल स्कूल (कडरू) की प्रिंसिपल पुष्पा सेराफिम बताते हैं कि प्री नर्सरी, नर्सरी व प्रेप में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को आर्थिक रूप से राहत दी गयी है. इस बार एडमिशन फीस के रूप में तीन हजार रुपये नहीं लिए जाएंगे. नामांकन के वक्त अन्य शुल्क देने होंगे.
स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन बनाए गए कुणाल अजमानी
लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुंदाग (रांची) के लिए पहली बार स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन पद का सृजन किया गया है. इसकी जिम्मेवारी प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी कुणाल अजमानी को सौंपी गयी है, ताकि वे भी इसकी बेहतरी को लेकर हरसंभव कोशिश कर सकें. वे कहते हैं कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ समाज सेवा की जा रही है.
आईएएस, आईएफएस व आईआरएस के रूप में दे रहे सेवा
पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी एवं मिडिल स्कूल में समाज के उस तबके के बच्चे पढ़ने आते हैं, जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं, परंतु हम सभी के सामूहिक प्रयास से अनुशासन और शिक्षा के स्तर में सुधार होने की वज़ह से ही यहां के छात्र एवं छात्राएं आईएएस, आईएफएस, आईआरएस अधिकारी बन कर केंद्र एवं राज्य सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इस स्कूल की छात्रा रही हैं रीजनल पासपोर्ट अफसर मनीता के
झारखंड की रीजनल पासपोर्ट अफसर मनीता के लाला लाजपत स्कूल की छात्रा रही हैं. नर्सरी से बारहवीं (2005) तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की हैं. 2016 में इन्होंने यूपीएससी (384वीं रैंक) की परीक्षा पास की. फिलहाल रांची में रीजनल पासपोर्ट अफसर हैं. वह बताती हैं कि शिक्षकों के अहम योगदान के कारण ही वे इस पद पर हैं. टी देवकी, जीतेंद्र उपाध्याय, मीना मैम, मुस्तफा मैम, श्रीवास्तव मैम, नुपुर घटक और वर्तमान प्रिंसिपल (पूर्व में मैथ्स टीचर) पीके ठाकुर का शुक्रिया अदा करती हैं.
पश्चिम बंगाल में एडीएम हैं सुमंत सहाय
इसी स्कूल के छात्र रहे सुमंत सहाय (89वीं रैंक) ने 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. वे अभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एडीएम हैं. मुकेश कुमार गुप्ता ने भी यहीं से पढ़ाई की थी. 2022 में इन्होंने यूपीएससी क्वालिफाई की. इनकी 499वीं रैंक थी. वे अभी ट्रेनिंग में हैं.