Athletics : डीएवी गया बना ओवरऑल चैंपियन

सीबीएसइ क्लस्टर-3 एथलेटिक्स मी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:14 PM

सीबीएसइ क्लस्टर-3 एथलेटिक्स मीट प्रतिनिधि, मेसरा डीएवी कैंटोनमेंट एरिया, गया सीबीएसइ क्लस्टर-3 एथलेटिक्स मीट का ओवरऑल चैंपियन बना. विकास विद्यालय नेवरी के तत्वावधान में आयोजित मीट का शनिवार को समापन हुआ. ओवरऑल चैंपियन गया को मुख्य अतिथि इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग तकनीक और अनुप्रयुक्त पोषण (आइआइएचएम) रांची के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. अंडर-14 बालक वर्ग में विमल राज (राधा कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल, चितरपुर), बालिका वर्ग में स्तुति कुमारी (सेंट करेंस हाई स्कूल, जी रोड, दानापुर), अंडर-17 बालक वर्ग में बंश राज (विकास विद्यालय, रांची), बालिका वर्ग में सुमोना ईशा मंडल (डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल, सिंहभूम), अंडर-19 बालक वर्ग में हेमंत कुमार सोरेन (एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल, सिंहभूम), बालिका वर्ग में प्रिया हांसदा (एसएनएस विद्या मंदिर, घाटशिला) को भी मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. समापन भाषण विकास विद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएस कालरा ने दिया. मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्राचार्य ने सीबीएसइ पर्यवेक्षक चंदरेश्वर दास तथा तकनीकी प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने क्लस्टर-3 एथलेटिक्स मीट के समापन की घोषणा की. विद्यालय के शिक्षक नीरज तिवारी ने धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version