स्टेट टॉपर्स की सूची में डीपीएस रांची का दबदबा
सीबीएसइ 10वीं व 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इसमें राज्य के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा.
प्रमुख संवाददाता (रांची). सीबीएसइ 10वीं व 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इसमें राज्य के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा. स्टेट के टॉप टेन सूची में सर्वाधिक बच्चे डीपीएस रांची के हैं. स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराये गये रिजल्ट के अनुसार, डीपीएस रांची के दिव्यांश अग्रवाल 99.4% अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें कुल 500 में 497 अंक मिले हैं. डीपीएस रांची की छात्रा अदिति विद्या को 99% अंक मिले हैं. वहीं, बीएनएस डीएवी गिरिडीह के आलोक कुमार व होली क्रॉस स्कूल बालीडीह की शगुन कुमारी को भी 99% अंक मिले हैं. तीनों विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से राज्य में तीसरा स्थान मिला है. इधर, 12वीं साइंस और कॉमर्स संकाय में डीपीएस रांची, जबकि आर्ट्स में एंजेल्स हाइस्कूल, हजारीबाग के विद्यार्थी स्टेट टॉपर बने हैं. 12वीं साइंस में डीपीएस रांची के पीयूष प्रताप सिंह 98.4% अंक और 12वीं कॉमर्स में डीपीएस रांची के प्रखर अडुकिया 99.2% अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं, 12वीं आर्ट्स में एंजल्स हाइस्कूल हजारीबाग के निखिल कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. इन्हें 99.2% अंक मिले. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद की विधि धनानी सेकेंड स्टेट टॉपर बनी हैं. उन्हें 98.6% अंक हासिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है