Ranchi News : सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की परीक्षा आज से

Ranchi News : 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च और 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:51 PM
an image

रांची. सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च और 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगी. दोनों परीक्षाएं एक शिफ्ट में होंगी. सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर परमजीत कौर ने कहा कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 10वीं की परीक्षा में रांची व खूंटी जोन से 17279 विद्यार्थी व 12वीं के तीनों संकाय से 14282 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 10वीं व 12वीं बोर्ड में रांची जोन से कुल 31561 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाये गये हैं.

बोर्ड ने जारी किया है दिशानिर्देश

बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये हैं. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ स्कूल का आइ कार्ड भी लेकर आना होगा. साथ ही रेगुलर परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपने स्कूल यूनिफाॅम में आयेंगे. जिससे उनके स्कूल की पहचान हो सके. वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आयेंगे. सीबीएसइ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा. छात्र को हर हाल में आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है. पहले दिन 10वीं में अंग्रेजी और 12वीं में उद्यमिता विषय की परीक्षा होगी. सीबीएसइ ने सीसीटीवी नीति भी लागू की है. जिसके तहत सभी परीक्षा हॉल सीसीटीवी से लैस होंगे.

…………………………………………………………………क्या साथ लेकर परीक्षा केंद्र जायें छात्र :::

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आई कार्ड, पारदर्शी पाउच में पेंसिल पेन, इरेजर, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जायेंगे.

………………………………………………………………..विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केंद्र जायें : परमजीत कौरसीबीएसई की सिटी को-ऑर्डिनकटर सह सरला-बिरला स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा भवन में यह सोच कर जायें कि उनकी तैयारी पर्याप्त है और वह सफल होंगे. परीक्षा के दौरान अच्छी नींद ले, हल्का व्यायाम और योगनिद्रा करें. साथ ही किताबें बंद कर कुछ समय शांतचित से प्रकृति के सानिध्य में भी बिनायें. सुपाच्य भोजन करना भी आवश्यक है. अगर परीक्षा के नाम से घबराहट हो रही है, तो आंखें बंद कर थोड़ी देर शांत होकर बैठ जायें और लंबी व गहरी सांस लें, पैनिक नहीं हों. परिवार के सदस्यों, शिक्षकों व मित्रों से अपनी परेशानी साझा कर लें और तनाव मुक्त हो जायें. अभिभावक बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखें और खुद को मोबाइल से दूर रखें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे.

……………………………………………………प्रश्नपत्र पढ़ कर हड़बड़ाये नहीं, शांत मन से परीक्षा दें : आरके झाडीपीएस के प्राचार्य आरके झा ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में जाने से पहले तनाव मुक्त रहें. यह भरोसा अपने आप पर रखें कि जो पढ़ कर गये हैं, उसी से प्रश्न आयेगा. प्रश्न पढ़ कर हड़बड़ायें नहीं. जिसका उत्तर अच्छे से आता है, उसे पहले लिखें. इससे आत्मविश्वास आयेगा और अन्य प्रश्न भी हल आसानी से होंगे. अंग्रेजी में रीडिंग सेक्शन से बेहतर अंक हासिल किया जा. पैसेज को ध्यान से पढ़ें. एग्जाम हॉल में प्रश्नपत्र मिलने के बाद दिये गये 15 मिनट का उपयोग करें और उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को दो बार पढ़ें. उत्तर सटीक लिखे, अधिक लिखने का प्रयास नहीं करें, उत्तर पुस्तिका साफ रखें, अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे एक बार काटें.

…………………………………………………परीक्षा केंद्र में समय प्रबंधन पर ध्यान दें: समरजीत जानाजेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि विद्यार्थी अपने आप को स्वस्थ रखें, खान-पान पर ध्यान रखें. परीक्षा के एक दिन पूर्व सात घंटे की नींद अवश्य लें. परीक्षा के दिन सुबह 8.00 बजे तक नाश्ता कर लें, जिससे परीक्षा केंद्र में सुस्ती नहीं आयेगी. परीक्षा से पहले नया टॉपिक नहीं पढ़े, अपने आप पर विश्वास रखें कि जो पढ़ कर आये हैं, उसी से प्रश्न पूछता जायेगा. अभिभावक बच्चों को तनाव नहीं दें, उनके आराम से बातें करे और प्रोत्साहित करें. विद्यार्थी परीक्षा हॉल में उत्तर लिखते वक्त समय प्रबंधन पर अवश्यक ध्यान दें. कोई प्रश्न छोड़ें नहीं, बल्कि जितना समझ में आता है, उसे अवश्य लिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version