CBSE 10th Result 2021 : झारखंड के 99.81% विद्यार्थी पास, 99.80 अंक लाकर चार स्टेट टॉपर, देखें टॉपरों की सूची
सीबीएसई 10th रिजल्ट 2021 झारखंड : डीपीएस धनबाद के मनीष व अदिति और गुरुनानक स्कूल रांची , के व मो सादिक व जश सिमरन 99.8% अंक लाकर बने स्टेट टॉपर्स
cbse 10th result 2021 in jharkhand : रांची सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराये गये रिजल्ट के अनुसार, राज्य के चार विद्यार्थियों को 99.80 फीसदी अंक मिले हैं. डीपीएस धनबाद की अदिति झा व मनीष कुंडू और गुरुनानक स्कूल रांची के जश सिमरन कौर व मो सादिक अमान को 99.8 % अंक हासिल हुए हैं. राज्य के छह विद्यार्थियों को 99.6 फीसदी अंक मिले हैं. इनमें तीन विद्यार्थी रांची और दो धनबाद के हैं. डीपीएस रांची के दो विद्यार्थी और डीएवी कपिलदेव के एक विद्यार्थी को 99.6 फीसदी अंक मिले हैं. राज्य के 10 विद्यार्थियों को 99.4 फीसदी अंक मिले हैं. टॉप थ्री में 20 विद्यार्थी शामिल हैं.
सीबीएसइ 10वीं में झारखंड के 99.81 फीसदी पास :
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में झारखंड के 99.81 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं. झारखंड से कुल 69805 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में कुल 42841 छात्र और 26964 छात्राएं शामिल हुई थी. इसमें 42759 छात्र और 26915 छात्राएं सफल रहीं. छात्रों का पास प्रतिशत
99.81 व छात्राओं का 99.82 प्रतिशत रहा.
01 जस सिमरन कौर गुरुनानक स्कूल रांची 99.80
01 मो. सादिक अमान गुरुनानक स्कूल रांची 99.80
01 अदिति झा दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद 99.80
01 मनीष कुंडू दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद 99.80
02 अर्शिया हुसैन डीपीएस रांची 99.6
02 श्रेया भास्कर डीपीएस रांची 99.6
02 समीर प्रसाद डीएवी कपिलदेव 99.6
02 सुंदरम पांडेय सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल 99.6
02 दिशांत सिंह श्रीमती गिनिया देवी स्कूल, चिरकुंडा 99.6
02 आदित्य कुमार डीएवी ढोरी 99.6
03 धृति वर्णवाल डीपीएस रांची 99.4
03 स्निग्धा सौम्या डीपीएस रांची 99.4
03 शुभम प्रतीक डीपीएस रांची 99.4
03 संदीपा सरकार जेवीएम श्यामली 99.4
03 नित्या सिंह डीएवी बरियातू 99.4
03 वैभव राज जेवीएम श्यामली 99.4
03 सृष्टि श्री डीएवी कपिलदेव 99.4
03 शिखा कुमारी डीएवी, कोयलानगर 99.4
03 पीयूष कुमार आरके मिशन विद्यापीठ देवघर 99.4
03 सौरव पांडेय डीएवी ढोरी 99.4
Posted By : Sameer Oraon