Loading election data...

CBSE झारखंड 2021 का रिजल्ट 99% से अधिक, तीनों संकाय में रांची के ही छात्र आगे, पटना जोन के रैंक में भी सुधार

बिहार और झारखंड (पटना जोन) के विद्यार्थियों का प्रदर्शन पिछले साल (2020) से काफी बेहतर रहा. पिछले साल जहां 74.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे, वहीं, इस बार 98.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, 2019 में 66.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2021 9:13 AM

Jharkhand CBSE 12th Result 2021 रांची : सीबीएसइ ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. पटना जोन का रिजल्ट इस बार 98.91 प्रतिशत है, जो पिछले साल से 24.34% अधिक है. इस बार पटना जोन ने अपने रैंक में सुधार करते हुए 14वां स्थान हासिल किया है. पटना जोन में झारखंड से कुल 36956 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 36725 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए हैं. झारखंड के सफल विद्यार्थियों की सफलता का प्रतिशत 99.37 रहा. इस वर्ष कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं हुई. सीबीएसइ की ओर से 12वीं का रिजल्ट 10वीं व 11वीं के प्राप्तांक और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है.

चार साल में पटना जोन का सबसे बेहतर रिजल्ट:

बिहार और झारखंड (पटना जोन) के विद्यार्थियों का प्रदर्शन पिछले साल (2020) से काफी बेहतर रहा. पिछले साल जहां 74.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे, वहीं, इस बार 98.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, 2019 में 66.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2018 में पटना जोन का पास प्रतिशत 70.54 रहा था. चार साल में पटना जोन का यह सबसे बेहतर रिजल्ट है.

रिजल्ट में सुधार के बाद पटना जोन ने अंतिम पायदान (16वें) से ऊपर उठ कर 14वां स्थान प्राप्त किया है. हालांकि, ओवर ऑल इस बार सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट काफी अच्छा हुआ है. पिछले चार साल में इस साल देशभर में सीबीएसइ का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. इस बार 99.37% स्टूडेंट्स सफल हुए. वहीं, 2020 में 88.78% स्टूडेंट्स सफल हुए. 2019 में 83.40% व 2018 में 83.01% स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

तीनों संकायों में रांची के विद्यार्थी ही स्टेट टॉपर

सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में रांची के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. तीनों संकाय में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सर्वाधिक अंक हासिल किये हैं. साइंस और आर्ट्स में जहां लड़कों ने जगह बनायी है, वहीं कॉमर्स संकाय में स्टेट टॉपर रांची की छात्रा है.

साइंस

1 संयम राज 99.8 डीपीएस

2 हर्ष कुमार 99.6 डीएवी बरियातू

3 अद्या अदिति परिधा 99.4 डीपीएस

कॉमर्स

1.अनिशा 99.0 ऑक्सफोर्ड पब्लिक

2.वेंकटेश मोदी 98.8 डीपीएस

2.प्रगति अग्रवाल 98.8 ब्रिजफोर्ड स्कूल

3.दिव्यांशी जैन 98.6 डीएवी कपिलदेव

3. प्रियांशु शेखर 98.6 ऑक्सफोर्ड पब्लिक

आर्ट्स

1.चैतन्य अग्रवाल 99% जेवीएम श्यामली

1. निवेदिता महापात्रा – 99% डीएवी बिष्टुपुर

2.जेसिका घोष- 98.8 जेवीएम श्यामली

2. वैद्य सेन-98.8% डीपीएस

2. अंजलि-98.8% ऑक्सफोर्ड स्कूल

पूरे देश में 99.37% विद्यार्थी पास 0.54% से लड़कियां आगे

99.67 %लड़कियां

99.13 %लड़के

95 % से अधिक अंक 5.37% छात्रों को

90-95 %

Next Article

Exit mobile version