रांची. सीबीएसइ ने डीपीएस में रीजनल लेवल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया. इसमें राज्य के 32 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मॉडल पेश किये. दो श्रेणियों में विद्यार्थियों के वैज्ञानिक प्रयासों को प्रदर्शित किया गया. पहली श्रेणी में छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी और दूसरी श्रेणी में नौवीं से 11वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. मुख्य अतिथि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा थे. प्रदर्शनी में फूड, हेल्थ एंड हाइजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, नेचुरल फार्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैथेमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और रिसोर्स मैनेजमेंट से जुड़े मॉडल पेश किये गये. प्राचार्य डॉ आरके झा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी ऐसा प्लेटफाॅर्म होता है, जहां विज्ञान के नवाचार, उपकरण और अनुसंधान कार्यों को प्रदर्शित किया जाता है. विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन का माध्यम है, जिससे छात्रों में विज्ञान के प्रति उनकी रुचि जागृत होती है. प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के विद्यार्थी विजेता बने, जो नयी दिल्ली में लगनेवाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी के लिए क्वालिफाइ करेंगे. प्रतियोगिता का परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा.
गुरुनानक स्कूल में सहोदया स्कूल कंप्लेक्स योगासन चैंपियनशिप
गुरुनानक स्कूल में सहोदया स्कूल कंप्लेक्स ने इंटर स्कूल योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया. यह प्रतियोगिता अंडर-14, 17, 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के बीच हुई. रांची के 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखायी. प्राचार्या डॉ (कैप्टन) सुमित कौर ने कहा कि योगासन चैंपियनशिप का उद्देश्य योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है. अंडर-14 गर्ल्स ग्रुप इवेंट में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल प्रथम, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल द्वितीय और शारदा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी तृतीय रहे. वहीं बालक वर्ग में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल प्रथम, केराली स्कूल द्वितीय और होली चाइल्ड स्कूल के छात्र तृतीय रहे. अंडर-17 गर्ल्स ग्रुप इवेंट में प्रथम साउथ प्वाइंट स्कूल, द्वितीय केराली स्कूल व तृतीय मनन विद्या स्कूल की छात्राएं रहीं. इस अवसर पर शिक्षिका पीपी तिवारी, प्रत्यूष नटराजन, नवीन कुमार, रजनी बक्शी, नेहा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है