सीबीएसइ स्कूल खुलेंगे 15 जुलाई के बाद, ऑड-इवन पैटर्न में स्कूल आयेंगे बच्चे

सीबीएसइ स्कूल 15 जुलाई को खत्म हो रही बोर्ड परीक्षा के बाद खुल सकते हैं. फिलहाल सीबीएसइ हर राज्य और जिले के विभिन्न स्कूलों से उनके इलाके की संभावनाओं की जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 7:17 AM

रांची : सीबीएसइ स्कूल 15 जुलाई को खत्म हो रही बोर्ड परीक्षा के बाद खुल सकते हैं. फिलहाल सीबीएसइ हर राज्य और जिले के विभिन्न स्कूलों से उनके इलाके की संभावनाओं की जानकारी इकट्ठा कर रहा है. वैसे जिले जो ग्रीन जाेन में हैं या बदल दिये गये हैं, वहां स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन से भी अनुमति लेनी होगी. अनुमति मिलने पर विद्यार्थियों को ऑड-इवेन पैटर्न पर आने की अनुमति मिलेगी. ऑड-इवेन पैटर्न विद्यार्थी के रोल नंबर से तय किया जायेगा. इससे एक विद्यार्थी हफ्ते में तीन दिन स्कूल आ सकेंगे. शेष तीन दिन विद्यार्थियों को घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास से जुड़ना होगा. इसे स्मार्ट क्लास की मदद से पूरा किया जायेगा.

स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों के सिलेबस को समय पर पूरा कराने की तैयारी होगी. ऐसे में कक्षा का समय न बढ़ाकर शनिवार को हाफ डे स्कूल को फुल डे कर दिया जायेगा. वहीं, पहली से 12वीं तक के सिलेबस को कम समय में पूरा कराने पर मंथन चल रहा है. इसके लिए शिक्षकों ने एकेडमिक इवेंट को कम कर उसमें पढ़ाई को सुचारु रखने की सहमति दी है. लगायी जायेगी पाबंदी स्कूली विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रखने के लिए कुछ दिनों तक मास प्रेयर को बंद किया जा सकता है.

स्कूल प्रबंधन स्कूल कैंटीन को बंद रख सकते हैं. बच्चों को घर से लंच लाना होगा. वहीं, बस में एक सीट पर एक को बैठाने की बात चल रही है. अभिभावकों से स्कूल तक बच्चों को पहुंचाने और ले जाने का आग्रह किया जायेगा. कैंपस में सामूहिक खेल पर कुछ दिनों तक रोक लगायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version