CBSE Board Exam 2022 : टर्म 2 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी, जानें कैसा होगा मैथ्स के प्रशनों के प्रारूप
सीबीएसइ ने 10 वीं और 12 वीं के लिए मैथ्स का सैंपल पेपर जारी कर दिया. इसमें डायरेक्ट फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे. ये परीक्षा 40 अंकों की होगी.
रांची : सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए टर्म-2 परीक्षा का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. सैंपल पेपर जारी होने के साथ ही स्कूल इन प्रश्नों को हल कराकर विद्यार्थियों को परीक्षा का अभ्यास करा रहे हैं. मैथ्स विषय की वरीय शिक्षिका जयश्री सिन्हा ने कहा कि इस बार विद्यार्थियों से डायरेक्ट फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे, ताकि दो घंटे के समय में सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सकें. उन्होंने बताया कि परीक्षा 40 अंकों की होगी.
12वीं के विद्यार्थियों से प्रश्नपत्र में कुल 14 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र को चार खंडों में बांटा गया है. इसमें कोर्स के शेष छह टॉपिक : इंटीग्रेशन, एप्लीकेशन ऑफ इंटीग्रेशन, डिफ्रेंसियल इक्वेशन, वेक्टर, थ्री डाइमेंशन और प्रोबेबिलिटी से प्रश्न पूछे जायेंगे. जयश्री सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन क्लास होने की वजह से विद्यार्थियों के बीच अभ्यास में कमी आयी है. इससे विद्यार्थी कठिन प्रश्नों को हल करने के दौरान फंस रहे हैं. ऐसे में बोर्ड ने नये पैटर्न के तहत सब्जेक्टिव पेपर में एनसीइआरटी से डायरेक्ट हिट क्वेश्चन को शामिल किया है.
तीन चैप्टर से होंगे लेंदी प्रश्न:
टर्म-2 परीक्षा में विद्यार्थी आसानी से प्रश्नों को आसानी से हल कर सकें, इसके लिए शिक्षकों से प्रश्नपत्र पर सलाह मांगी गयी थी. इस पर विचार कर अंतिम रूप से प्रश्नपत्र तैयार किये जा रहे हैं. जयश्री सिन्हा ने बताया कि प्रश्नपत्र में लेंदी प्रश्न तीन चैप्टर डेफिनिट इंटीग्रेशन, एप्लिकेशन ऑफ इंटीग्रेशन और थ्री डायमेंशन से पूछे जायेंगे. इन तीन टॉपिक से ही चार-चार अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं केस स्टडी आधारित प्रश्न प्रोबेबिलिटी से पूछे जायेंगे. वहीं शेष टॉपिक से दो और तीन अंक के प्रश्न होंगे.
इन्हें जान लीजिए
12वीं में 40 अंकों के लिए पूछे जायेंगे 14 प्रश्न
प्रश्न पत्र को चार खंडों में बांटा गया है
दो-दो अंक के छह प्रश्न पूछे जायेंगे
तीन-तीन अंक के तीन प्रश्न होंगे
चार-चार अंक के तीन सवाल पूछे जायेंगे
केस स्टडी आधारित एक प्रश्न, इसमें दो प्रश्न दो-दो अंक में होंगे
Posted By : Sameer Oraon