Cricket : सीसीसी इंट्रा क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

जेएससीए ओवल ग्राउंड में शुक्रवार तीन जनवरी से कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) इंट्रा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:14 AM

रांची.

जेएससीए ओवल ग्राउंड में शुक्रवार तीन जनवरी से कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) इंट्रा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा. टूर्नामेंट में पुरुषों की छह टीमें टाइटन, मास्टर ब्लास्टर, सुपर किंग्स, जगुआर, चैलेंजर्स और रॉयल लीजेंड्स, महिलाओं की दो टीमें क्वींस व दीवास और डिपेंडेंट्स की तीन टीमें स्पार्टन, स्ट्राइकर और वॉरियर्स भाग लेंगी.तीन दिनों तक चलनेवाले टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जायेंगे. टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि आइपीएस अखिलेश झा ने ट्रॉफी का अनावरण और टीम ऑनरों के बीच ड्रेस का वितरण किया. टाइटंस के ऑनर सुशील कुमार, मास्टर ब्लास्टर के अनुपम देव, सुपर किंग्स के अमर बंसल, जगुआर के विकास कुमार, चैलेंजर्स के उदय प्रताप सिंह, रॉयल लीजेंड्स के फिरोज बी खान, क्वींस के मनीष शर्मा और दीवास के रितेश भगत हैं. पहले दिन चार मैच खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version