13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशाग्र, ऋषभ, त्रिशला और भूमिका बने विजेता

कुशाग्र, ऋषभ, त्रिशला और भूमिका बने विजेता

कंट्री क्रिकेट क्लब में तैराकी प्रतियोगिता संपन्न खेल संवाददाता, रांची जेएससीए के कंट्री क्रिकेट क्लब में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता मंगलवार देर रात संपन्न हुई. रविवार को शुरू हुई प्रतियोगिता में 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 55 वर्ष तक के 170 से अधिक तैराकों (महिला-पुरुष) ने हिस्सा लिया. विजेताओं व उप विजेताओं को आइजी अखिलेश झा ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का संचालन विशाखा झा और राजीव रंजन की देखरेख में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के 5-9 वर्ष आयु वर्ग के बालकों में इशांक सिंह विजेता, रियांश भारद्वाज उप विजेता रहे. बालिकाओं में राज शांभवी चैंपियन, उपासना प्रसाद रनर्स अप रहीं. 10-15 वर्ष बालकों (15 मीटर) में शिवम प्रमाणिक विजेता, लक्ष्य तिवारी उप विजेता, बालिकाओं में रचना विजेता, अक्षरा गुप्ता उप विजेता, 10-15 वर्ष बालकों (25 मीटर) में लक्ष्य तिवारी विजेता, लाल प्रत्युष शाहदेव उप विजेता, बालिकाओं में आराध्या सिंह विजेता व रचना उप विजेता रहीं. 16-25 वर्ष पुरुषों (25 मीटर) में कुशाग्र चौधरी विजेता, रत्नम दक्षिणामूर्ति उप विजेता रहे. महिला वर्ग में त्रिशला विजेता व मानवी कौशिक उप विजेता रहीं. 26-35 वर्ष पुरुषों (25 मीटर) में ऋषभ जैन विजेता, विंटर स्क्वॉट उप विजेता, 36-45 वर्ष पुरुषों (25 मीटर) में रवि शंकर सिंह विजेता, देवेश प्रधान उप विजेता, महिला वर्ग में भूमिका विजेता, विभा कुमारी उप विजेता रहीं. वहीं, 46-55 वर्ष पुरुषों (25 मीटर) में संजय जैन विजेता, डॉ राजीव रंजन उप विजेता, महिला वर्ग में नीलम विजेता, वीणा कुमारी उप विजेता, 56 पुरुषों (25 मीटर) में दीपक दत्ता विजेता, लोक नारायण उप विजेता रहे. ओपन टू ऑल ग्रुप में कुशाग्रह चौबे विजेता, रत्नम दक्षिणामूर्ति उप विजेता और अंडरवाटर में ऋषभ जैन विजेता व रत्नम दक्षिणामूर्ति उप विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें