डकरा. सीसीएल सीकेएस नेताओं ने गुरुवार को 17 सूत्री मांगों के समर्थन में एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अध्यक्षता संयोजक मिथलेश कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में एबीकेएमएस के मंत्री मनोज कुमार रजक, सीसीएल सीकेएस के संयुक्त सचिव राघवेन्द्र पासवान, वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवंश नारायण सिंह, अमर भूषण सिंह ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा की मांग पत्र में शामिल मुद्दों पर विचार किया गया तो कोयला उद्योग के संगठित और असंगठित मजदूरों को बड़ी राहत होगी. जब तक मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक संगठन का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. बाद में कोल इंडिया चेयरमैन के नाम मांग पत्र मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार को दिया गया. संचालन राम सेवक प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उमाकांत सिंह, अनिल, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, अशोक तुरी, प्रमोद कुमार पाठक, पिंकू सिंह, रामप्रवेश नायक, हीरा लाल उरांव, नरेश करमाली, सहदेव महतो, राज कुमार दास, विनोद विश्वकर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है