सीसीएल ने आठ महीने में 48 मिलियन टन कोयले का किया उत्पादन, चार महीने का ये है टारगेट

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीसीएल का लक्ष्य 100 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कंपनी काम कर रही है. आठ महीने में 48 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हो चुका है.

By Manoj singh | December 2, 2024 8:27 PM
an image

रांची : सीसीएल को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना है. इसी लक्ष्य पर कंपनी काम कर रही है. कंपनी का नवंबर माह तक का लक्ष्य 55.18 मिलियन टन कोयला उत्पादन का था. इसकी तुलना में सीसीएल ने 48.51 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. कंपनी इस वित्तीय वर्ष में लगातार अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. कंपनी ने आठ माह में 48 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है, जबकि अगले चार माह में (मार्च तक) सीसीएल को करीब 52 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना होगा. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में सीसीएल ही ऐसी कंपनी है, जो उत्पादन लक्ष्य में सबसे पीछे चल रही है. कंपनी ने दिसंबर माह तक के तय लक्ष्य का करीब 87 फीसदी ही पूरा किया है.

मात्र तीन एरिया ने ही पूरा किया लक्ष्य


सीसीएल में 15 एरिया में खनन का काम हो रहा है. इसमें केवल तीन एरिया ने ही लक्ष्य पूरा किया है. इसमें अरगड्डा, पिपरवार और आम्रपाली-चंद्रगुप्त है. शेष 12 एरिया लक्ष्य से पीछे है. सीसीएल ने हर एक एरिया के लिए माहवार उत्पादन लक्ष्य तय किया है. सबसे खराब स्थिति एनके एरिया की है. यहां कंपनी ने तय लक्ष्य का आधा भी उत्पादन नहीं किया है. यहां कंपनी को नवंबर माह तक 2.18 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना था. कंपनी ने एक मिलियन टन कोयले का उत्पादन भी नहीं किया है. कथारा एरिया की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. यहां तय लक्ष्य का मात्र 47 फीसदी ही कोयले का उत्पादन हो पाया है.

एमसीएल, एनइसी और डब्ल्यूसीएल ने प्राप्त किया लक्ष्य


कोल इंडिया आठ अनुषंगी कंपनियों में एमसीएल, एनइसी और डब्ल्यूसीए ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. शेष कंपनियों लक्ष्य से पीछे रह गयी है. बीसीसीएल ने तय लक्ष्य का 91 फीसदी, सीसीएल ने 87, इसीएल ने 96, एनसीएल ने 99, एसइसीएल ने 84 फीसदी ही पूरा किया है.

सीसीएल के किस एरिया को मिला कितना लक्ष्य और उत्पादन (मिलियन टन में)


एरिया-लक्ष्य-उत्पादन
अरगड्डा-1.2-1.23
बरकासयाल-4.79-4.04
बीएंडके-5.16-3.6
ढोरी-2.87-2.26
गिरिडीह-0.34-0.32
हजारीबाग-2.58-1.72
कथारा-2.54-1.19
कुजू-1.19-0.79
एनके -2.18-0.75
पिपरवार-3.44-5.13
राजहरा-0.92-0.55
रजरप्पा – 0.72-0.61
मगध-संघमित्रा-13.77-12.28
आम्रपाली-चंद्रगुप्त-13.77-13.84

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश, राजस्व वसूली में लाएं तेजी, तैयार करें एक्शन प्लान

Exit mobile version