Ranchi News : लगातार उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहा सीसीएल
Ranchi News : सीसीएल लगातार उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहा है. जनवरी माह में भी कंपनी ने तय लक्ष्य से कम उत्पादन किया.
रांची. सीसीएल लगातार उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहा है. जनवरी माह में भी कंपनी ने तय लक्ष्य से कम उत्पादन किया. कंपनी को जनवरी माह तक 76.35 मिलियन टन उत्पादन करना था, लेकिन इसकी तुलना में कंपनी ने 66.44 मिलियन टन ही कोयला उत्पादन किया है. कंपनी को चालू वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. फरवरी और मार्च माह में कंपनी को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए करीब 34 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना होगा. जनवरी माह में कंपनी को 10.2 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 8.7 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.
एमसीएल, डब्ल्यूसीएल व एनसीएल को छोड़ सभी लक्ष्य से पीछे
कोल इंडिया की तीन कंपनियों को छोड़कर सभी कंपनियां उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. केवल एमसीएल, डब्ल्यूसीएल और एनसीएल ही उत्पादन लक्ष्य से आगे हैं. सीसीएल के अतिरिक्त बीसीसीएल, इसीएल और एसइसीएल भी उत्पादन लक्ष्य से पीछे हैं. कोल इंडिया भी अपने तय उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है.
अरगड्डा-पिपरवार छोड़कर सभी एरिया पीछे
सीसीएल में अरगड्डा और पिपरवार को छोड़ कर सभी एरिया उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं. अरगड्डा को जनवरी माह तक 1.63 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 1.67 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. पिपरवार एरिया को 4.65 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 6.24 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है