CCL ने जमा किये 318 करोड़ एडवांस टैक्स, बीते साल दिये थे इतने रुपये

सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 182 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स जमा किया था. दूसरी तिमाही में सीसीएल ने 318.78 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स जमा किये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 10:30 AM

रांची: सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में एडवांस टैक्स के रूप में 318.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. पिछले साल सीसीएल ने इसी अवधि में एडवांस टैक्स के रूप में 65 करोड़ रुपये दिये थे. सीसीएल द्वारा जमा कराये गये एडवांस टैक्स से आयकर विभाग ने उसकी आमदनी में वृद्धि का अनुमान किया है. वहीं, यूरेनियम कॉरपोरेशन ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दूसरी तिमाही में एडवांस टैक्स के रूप में एक रुपये भी जमा नहीं किया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में यूरेनियम कॉरपोरेशन ने एडवांस टैक्स के रूप में 61 करोड़ रुपये जमा किये थे.

Also Read: CCL के स्वांग कोल वाशरी से बर्खास्त कर्मियों को हाईकोर्ट से राहत, वापस बहाल करने का आदेश

सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 182 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स जमा किया था. दूसरी तिमाही में सीसीएल ने 318.78 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स जमा किये हैं. सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 685 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स दिया था. वहीं, यूरेनियम कॉरपोरेशन ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 15 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स दिया. जबकि, दूसरी तिमाही में एक रुपये भी एडवांस टैक्स नहीं दिया है. यूरेनियम कॉरपोरेशन ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पहली तिमाही में 16 करोड़ रुपये और दूसरा तिमाही में बतौर एडवांस टैक्स 61 करोड़ रुपये जमा किया था. इधर, झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 12.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स दिया है. पहली तिमाही में कॉरपोरेशन ने 7.51 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स दिया था. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में जेएसबीसीएल ने 3.79 करोड़ और दूसरी तिमाही में 7.9 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के रूप में जमा किये थे.


एडवांस टैक्स के रूप में दी गयी राशि (करोड़ में)

संस्था का नाम 2021-22 2022-23 2023-24

सीसीएल 362.00 685.00 500.78(अब तक)

यूरेनियम कॉरपोरेशन 172.00 100.00 15.00(अब तक)

Next Article

Exit mobile version