रांची के CMPF कार्यालय में कर्मचारियों ने किया PPO लेटर जारी करने का आग्रह, कमिश्नर ने दिया आश्वासन
सीसीएल के कर्मचारियों ने देश के कई राज्यों में यह मांग रखी और जल्द से जल्द पीपीओ लेटर जारी करने को कहा है. कर्मचारियों ने अनुरोध किया कि केंद्र सरकार द्वारा जब अप्रूवल मिल गया है तो इसे जल्द से जल्द इंप्लीमेंट किया जाए.
काेल माइंस प्राेविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (CMPF) कार्यालय में आज कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के फैसले के बाद पीपीओ लेटर जारी करने का आग्रह किया. कर्मचारियों ने अनुरोध किया कि केंद्र सरकार द्वारा जब अप्रूवल मिल गया है तो इसे जल्द से जल्द इंप्लीमेंट किया जाए. सीएमपीएफओ रांची ब्रांच के कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा है कि कुछ कर्मचारियों की संख्या बढ़ते ही जल्द से जल्द लेटर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कोल इंडिया के कर्मचारियों ने देश के कई राज्यों में यह मांग रखी और जल्द से जल्द पीपीओ लेटर जारी करने को कहा.
देशभर में कोल इंडिया के कर्मचारियों ने रखी मांग
बता दें कि देशभर में आज कोल इंडिया के कर्मचारियों ने संबंधित कार्यालय में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. केंद्र सरकार की ओर से PPO लेटर जारी करने को लेकर निर्णय दे दिया गया है. ऐसे में अभी तक इस मामले में कार्य आगे ना बढ़ने से रिटायर्ड अधिकारियों ने आज CMPFO कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और पीपीओ लेटर जारी करने की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की.
क्या होता है पीपीओ लेटर?
बता दें कि कोल इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों को नवंबर महीने में एक लेटर जारी करना होता है जिसमें उन्हें भुगतान किए गए पैसे, एरियर, किस कोल माइंस में वह काम कर रहे हैं या कर रहे थे, इससे संबंधित कई अन्य जानकारियां साझा करनी होती है. इस जानकारी के बाद ही उन्हें पीपीओ लेटर दिया जाता है. इस पीपीओ लेटर की मदद से वह पेंशन ले सकते हैं. साथ ही लोन भी उन्हें इसी पीपीओ लेटर के बल पर मुहैया कराई जाती है. बता दें कि अगर किसी कर्मचारी का पेंशन रुक गया है और पीपीओ लेटर उसके पास नहीं है तो उसका पेंशन भी रिलीज नहीं होगा.
क्यों जरूरी है पीपीओ नंबर
किसी भी पेंशन भोगी के लिए पेंशन भुगतान आदेश नंबर बेहद जरूरी है. अगर अपने खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना हो या फिर पेंशन से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसके समाधान के लिए आपको पीपीओ नंबर की जरूरत होती है. इसके अलावा ऑनलाइन पेंशन से संबंधित किसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए भी पीपीओ नंबर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप अपना पीपीओ नंबर भूल जाते हैं तो इससे समस्या हो सकती है, हालांकि इसे दोबारा हासिल किया जा सकता है.
Also Read: CM हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिले कांग्रेस नेता, पेयजल समस्या को लेकर की बात