29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा की जरूरत व सामाजिक दायित्व निभा रही है सीसीएल

देश की आजादी का 77 वर्ष पूरा करने के बाद सीसीएल का एनके क्षेत्र अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर और तेजी से आगे बढ़ रहा है

प्रतिनिधि, डकरा : देश की आजादी का 77 वर्ष पूरा करने के बाद सीसीएल का एनके क्षेत्र अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर और तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसमें सभी वर्ग के लोगों का योगदान है. कोल इंडिया और सीसीएल प्रबंधन कोयला उत्पादन कर जितना देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा कर रहा है, उतना ही सामाजिक दायित्व के तहत कई ऐसे कार्य कर रहा है, जिससे सामाजिक माहौल में सकारात्मक बदलाव हो रहा है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने डकरा स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि आज देश को आगे बढ़ाने में अपना उत्कृष्ट योगदान का शपथ लेने का दिन है. इसके पहले महाप्रबंधक कार्यालय में उन्होंने झंडोत्तोलन कर एरिया के विकास यात्रा की जानकारी दी. सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह का संदेश पढ़कर सुनाया. उन्होंने पदोन्नत कामगारों को सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने झंडोत्तोलन कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. समारोह में विभिन्न विद्यालय के बच्चों और सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने परेड किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्रबंधन ने उन्हें पुरस्कृत किया. इस अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीसीएल अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग मौजूद थे. इसके अलावा क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठन और राजनीतिक दलों के कार्यालय, विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन किया गया. लोगों ने अपने घरों में भी तिरंगा फहराया. केडीएच के कामगारों को किया गया सम्मानित : केडीएच में पहली बार भव्य रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. पीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यहां बेहतरीन काम करनेवाले कई कामगारों को सम्मानित किया गया. श्री सिंह ने कहा कि विश्व बैंक संपोषित केडीएच परियोजना को सभी मिलकर पुनः पुरानी प्रतिष्ठा दिलाने के मुहिम पर काम करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें