10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, CCL की इस योजना के तहत फ्री में कर सकते हैं इंजीनियरिंग की तैयारी
चयनित स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रखकर पढ़ाई करायी जाती है. जहां बच्चों को फ्री स्कूलिंग, मेडिकल समेत कई सुविधाएं दी जाती है. इसके अलावा बच्चों को खेल कूद में भी आगे बढ़ाया जाता है.
लाल-लाडली योजना के लिए सीसीएल ने 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की है. इस स्कीम के तहत कंपनी विद्यार्थियों को निशुल्क इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराती है. इसमें 10वीं में मार्क्स के आधार पर चयनित बच्चों का सीसीएल गांधीनगर स्कूल में दाखिला कराता है. नामांकन से पूर्व विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है. जिसके बाद उन्हें आईआईटियन अधिकारियों द्वारा तैयारी करायी जाती है.
हॉस्टल की है व्यवस्था
कंपनी चयनित स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रखकर पढ़ाई कराती है. जहां बच्चों को फ्री स्कूलिंग, मेडिकल समेत कई सुविधाएं दी जाती है. इसके अलावा बच्चों को खेल कूद में भी आगे बढ़ाया जाता है. 10वीं पास बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 40 रिक्त सीटों में से 20 लड़कों के लिए और 20 लड़कियों के लिए आरक्षित होता है. जबकि 80 स्टूडेंट्स को वेटिंग लिस्ट में रखा जाता है. बताते चलें कि इस स्कीम का लाभ लेने वाले इच्छुक छात्रों को सीसीएल के 25 किलोमीटर के दायरे में रहना चाहिए.
क्या है आवश्यक योग्यता
आवेदकों की पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने वालों को 10वीं में 50 फीसदी से अधिक अंक लाना अनिवार्य है. इससे कम अंक वालों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा जो स्टूडेंट्स अभी 10वीं की परीक्षा देने वाले हैं वे इसके लिए हैं योग्य नहीं हैं.
किस श्रेणी के बच्चों की कितनी सीट
कैटेगिरी सीटों की संख्या
जेनरल (लड़कियों के लिए) 10
एसटी 05
एससी 02
ओबीसी 03
जेनरल (लड़कों के लिए) 10
एसटी 05
एससी 02
ओबीसी 03