11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : अंडर लोडिंग चार्ज से सीसीएल को प्रति टन 9.30 से 14.70 रुपये घाटा

सीसीएल को अंडर लोडिंग चार्ज के कारण सर्वाधिक 29.5 रुपये प्रतिटन का नुकसान चैनपुर (एससीएससी) साइडिंग से हो रहा है. जबकि 24 रुपया प्रतिटन राजधर एसएल (आरएसएमसी) साइडिंग, 21.4 रुपया डकरा (डीसीएसके) व 19.8 रुपया प्रतिटन न्यू कुजू (केएनएसपी) साइडिंग से हो रहा है.

धनबाद : रैक के अंडर लोडिंग से कोल इंडिया को हर साल लाखों-करोड़ों रुपये का का घाटा हो रहा है. खास कर सहायक कंपनी सीसीएल को अंडर लोडिंग चार्ज के कारण सर्वाधिक नुकसान हो रहा है. चालू वित्तीय वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो सीसीएल को अंडर लोडिंग के कारण 9.30 रुपया से 14.70 रुपया तक प्रतिटन जुर्माना भरना पड़ा है. जिसे सीसीएल के सीएमडी सह कोल इंडिया डीपी वी बीरा रेड्डी ने गंभीरता से लिया. पिछले दिनों आयोजित जीएम को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में सेल्स एंड मार्केटिंग टीम के साथ-साथ सभी एरिया जीएम को अंडर लोडिंग चार्ज के नाम पर कंपनी को हो रहे नुकसान पर अविलंब अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.

…और चैनपुर साइडिंग में लग रहा सर्वाधिक जुर्माना

सीसीएल को अंडर लोडिंग चार्ज के कारण सर्वाधिक 29.5 रुपये प्रतिटन का नुकसान चैनपुर (एससीएससी) साइडिंग से हो रहा है. जबकि 24 रुपया प्रतिटन राजधर एसएल (आरएसएमसी) साइडिंग, 21.4 रुपया डकरा (डीसीएसके) व 19.8 रुपया प्रतिटन न्यू कुजू (केएनएसपी) साइडिंग से हो रहा है. कथारा (डब्ल्यू) (केटीडब्ल्यूवाइ) साइडिंग से 15.6 रुपया प्रतिटन अंडर लोडिंग चार्ज भरना पड़ रहा है.

अंडर लोडिंग चार्ज व घाटे की मुख्य वजह :

– पे- लोडर मशीन में वेटो मीटर का न होना

– निजी कंपनी को जुर्माने की राशि से बचाना

– कांट्रेक्टर से जुर्माने की राशि की कटौती न करना

– साइडिंग के संबंधित अधिकारी और पे-लोडर ऑपरेटर

– साइडिंग में कोयले का अभाव

– साइडिंग में वे-ब्रिज न होना

सीसीएल अंडर लोड चार्ज से नुकसान

माह लोडिंग चार्ज/टन (रुपया में)

जनवरी-24 9.8

दिसंबर-23 10.3

नवंबर-23 9.7

अक्तूबर-23 14.5

सितंबर-23 14.7

अगस्त-23 10.9

जुलाई-23 9.3

जून-23 12.1

मई-23 12.4

अप्रैल-23 14.5

जहां सर्वाधिक देने पड़ रहा जुर्माना

साइडिंग का नाम अंडर लोडिंग चार्ज/टन (रुपया में)

चैनपुर (एससीएससी) 29.5

राजधर एसएल(आरएसएमसी) 24.0

डकरा (डीसीएसके) 21.4

न्यू कुजू (केएनएसपी) 19.8

कथारा (डब्ल्यू) (केटीडब्ल्यूवाइ) 15.6

पुलबसिया 4 (पीएलसीपी) 13.8

एनआर उरीमारी (एनयूजीपी) 13.5

केडीएच एलएन 1 (केएएसएन) 12.9

बालूमाथ 4(बीसीबीएम) 10.4

करगली-टू (केडब्ल्यूजेपी) 10.2

सौंदा एसएन-1 (बीएसडीसी) 10.0

जहां अंडर लोडिंग में 10 रुपया से कम लगा जुर्माना :

साइडिंग का नाम अंडर लोडिंग चार्ज/टन

बचरा (बीसीएसआर) 8.7

रजरप्पा वाशरी 8.0

जारंगडीह-2 (जेआरजीडी) 6.9

शिवपुर 4 (एसएलएसपी) 6.7

राजधर (आरडीएमएल) 6.5

आरसीएम (सीसीएसआर) 6.5

शिवपुर-1 (एसएलसीएस) 5.1

कोनार (केसीसीजे) 3.1

ढोरी-टू (डीएनएसडी) 3.1

जारंगडीह-1 (पीएसजेए) 2.2

ढोरी-1(डीएनसीएस) 0.4

स्वांग (डब्ल्यू) (एससीडब्ल्यू) 0.0

कुल 9.8

Also Read: धनबाद : भूली में रेल ओवरब्रिज का काम 2019 में होना था पूरा, पर अब तक है अधूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें