13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : CCL अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, तीन अन्य लोग घायल, रजरप्पा में हुई थी पहली पोस्टिंग

रजरप्पा : बताया जा रहा है कि रेनॉल्ट क्वीड कार (सीजी07बीजेड-6339) से रजरप्पा के प्रबंधन प्रशिक्षु सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर अंकुर ठाकुर, उप प्रबंधक (सिविल) के सौरभ, प्रबंधक (उत्खनन) आशुतोष शरण एवं प्रबंधक (उत्खनन) नीतीश बराल अहले सुबह रामगढ़ की ओर जा रहे थे.

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के सुकरीगढ़ा बुधबाजार यात्री शेड के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सीसीएल रजरप्पा के एक अधिकारी की मौत हो गयी. जबकि तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि रेनॉल्ट क्वीड कार (सीजी07बीजेड-6339) से रजरप्पा के प्रबंधन प्रशिक्षु सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर अंकुर ठाकुर, उप प्रबंधक (सिविल) के सौरभ, प्रबंधक (उत्खनन) आशुतोष शरण एवं प्रबंधक (उत्खनन) नीतीश बराल अहले सुबह रामगढ़ की ओर जा रहे थे.

घायलों से मिलने पहुंचे सीसीएल के सीएमडी व निदेशक (कार्मिक)

इस बीच बुधबाजार के समीप कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकरायी. जिससे अंकुर ठाकुर (30 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि अन्य तीनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. घायल अधिकारियों का इलाज मेदांता अस्पताल रांची में चल रहा है. उधर घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले आयी. उधर घटना की सूचना मिलने पर सीसीएल के सीएमडी, निदेशक (कार्मिक) एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन सीएमओआइ के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले. सीसीएल के सभी क्षेत्रों से इन्हें मदद पहुंचायी जा रही है.

Also Read: झारखंड : हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग सहित दो छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

अंकुर का रजरप्पा में हुई थी पहली पोस्टिंग

बताया जाता है कि अंकुर ठाकुर युवा अधिकारी थे. रजरप्पा क्षेत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर उनका पहला पोस्टिंग हुआ था. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये. बताया जाता है कि वे मूलतः बिहार के रहने वाले थे. लेकिन फिलहाल इनके पूरे परिवार कानपुर में रह रहे है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक है. वहीं रजरप्पा क्षेत्र में मातम पसर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें