अपनी रेल पटरियों का मेंटेनेंस करे सीसीएल: डीआरएम

रेल साइडिंगों का निरीक्षण करने खलारी पहुंचे डीआरएम धनबाद

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:33 PM

प्रतिनिधि, खलारी मंडल रेल प्रबंधक धनबाद केके सिन्हा रेल साइडिंगों का निरीक्षण करने शनिवार को खलारी रेलवे स्टेशन पहुंचे. खलारी स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक जान सोरेंग ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद डीआरएम खलारी स्टेशन से सीसीएल के एनके एरिया स्थित केडीएच रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने गये. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों को लेकर मेन लाइन से साइडिंग पहुंचने वाली रेल ट्रैक, साइडिंग प्लेटफार्म और साइडिंग में 16 मई को हुई डी-रेल मालगाड़ी का जायजा लिया. जिसके बाद डीआरएम ने सीसीएल के अधिकारियों से रेल ट्रैक मेंटेनेंस की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रेल ट्रैक मेंटेनेंस का हाल काफी खराब है. जिसके कारण लगातार मालगाड़ी के डी-रेल होने की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने सीसीएल के संबंधित अधिकारियों को जल्द-से-जल्द रेल ट्रैक को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जिससे कि साइडिंग में डी-रेल की घटना को रोका जा सके. रेलवे की ओर से प्रतिदिन छह घंटे का मेंटेनेंस स्लाॅट टाइम देने की बात कही गयी. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम अमित कुमार, डीओएम अंजय तिवारी, डीटीएम बरकाकाना कुमार अंकित, संजय कुमार, टीआइ बीके सहाय, सीसीएल मुख्यालय सेल्स डिपार्टमेंट के हिमांशु कुमार, बी लाल, एनके जीएम सुजीत कुमार, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर राजीव रंजन, सिविल अधिकारी सुजीत रंजन, मोनेट कोल वाशरी के जीएम, राइट्स और मधुकाॅन कंपनी के अधिकारी मौजूद थे. देशहित में कोयला ट्रांस्पोर्टेशन का ध्यान रखती है रेलवे डीआरएम केके सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि उनका दौरा सेफ्टी को लेकर है. रेलवे अपने ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट करता है. सीसीएल और मोनेट हमारे ग्राहक हैं. इनकी समस्या का समाधान करने के लिए ही आया हूं. देशहित में रेलवे कोल ट्रांसपोर्टेशन पर पूरा ध्यान रखती है. क्योंकि यह देश के लिए भी काफी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version