बाइक से गिर कर सीसीएलकर्मी की मौत
दुर्घटना सुबह आठ बजे रिजेक्ट कोल डंप के निकट हुई.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 5:50 PM
पिपरवार
अशोक परियोजना के पिपरवार यूनिट में कार्यरत इपी फीटर कासीम (51) मंगलवार सुबह बाइक से गिर कर घायल हो गये. उन्हें बचरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना सुबह आठ बजे रिजेक्ट कोल डंप के निकट हुई. कासीम अपने बहेरा स्थित आवास से ड्यूटी के लिए पिपरवार वर्कशॉप जा रहे थे. सीसीएलकर्मी के निधन की जानकारी होने के बाद ट्रेड यूनियन के नेता अस्पताल पहुंचे.
ग्रामीणों ने बंद कराया काम
इधर, बहेरा गांव के लोगों ने आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर राजधर साइडिंग व वर्कशॉप का कामकाज बंद करा दिया. बाद में अस्पताल में ही प्रबंंधन व ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच हुई वार्ता में मृतक सीसीएलकर्मी के छोटे पुत्र अयान अली को नौकरी देने पर सहमति बनी. नौकरी के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पंचवटी में एजीएम रंजय सिन्हा ने अयान अली को नियुक्ति पत्र सौंप दिया. मंगलवार शाम में ही कासीम के शव को बहेरा कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया.
समझौता वार्ता में शामिल लोग
समझौता वार्ता में प्रभारी एसओपी नागेश गौतम, अशोक परियोजना मैनेजर एसके सिंह, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, हेमचंद महतो, ट्रेड यूनियन नेताओं में एसके चौधरी, भीम सिंह यादव, रवींद्रनाथ सिंह, इकबाल हुसैन, अभय कुमार सिंह, समशुल होदा, जुल्फान, असलम, अब्बास, अब्दुल अंसारी आदि शामिल थे.