सीसीएल कर्मी के पति ने की आत्महत्या

डकरा जीएम ऑफिस के पीछे माइनस काॅलोनी में रहनेवाले सोहराई साव (55) ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:36 PM
an image

डकरा.

डकरा जीएम ऑफिस के पीछे माइनस काॅलोनी में रहनेवाले सोहराई साव (55) ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कोई रोजगार नहीं करता था. उसकी पत्नी विधुत्मा देवी सीसीएल के डकरा वर्कशॉप में कार्यरत हैं. दोनों को तीन बेटियां हैं. एक की शादी हो चुकी है. दो बेटियां रांची में रहकर पढ़ाई करती हैं. जिस समय सोहराई ने फांसी लगायी उस समय घर पर वह अकेले थे. पत्नी जब ड्यूटी से वापस आयीं तब सबसे पहले वे ही पति को फंदे पर लटका देखी. इसके बाद पड़ोसियों को बुलाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में कर डकरा अस्पताल में रखवा दिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा जायेगा. पत्नी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी का संबंध बहुत अच्छा था. कभी भी दोनों का कोई विवाद के बारे में पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version