17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल सीएमडी पद पर एनके सिंह ने दिया योगदान

सीसीएल के सीएमडी के पद पर मंगलवार को निलेंदू कुमार सिंह ने योगदान देे दिया है. सोमवार को इनके नियुक्ति की अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी थी. श्री सिंह 31 जुलाई 2028 तक इस पद पर रहेंगे.

रांची (मुख्य संवाददाता). सीसीएल के सीएमडी के पद पर मंगलवार को निलेंदू कुमार सिंह ने योगदान देे दिया है. सोमवार को इनके नियुक्ति की अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी थी. श्री सिंह 31 जुलाई 2028 तक इस पद पर रहेंगे. श्री सिंह वर्तमान में इसीएल में निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं. श्री सिंह के नियुक्ति की अनुशंसा पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने की थी. श्री सिंह काफी समय तक सीसीएल में काम कर चुके हैं. श्री सिंह ने वर्ष 1989 में आइआइटी-आइएसएम, धनबाद से खनन इंजीनियरिंग (बीटेक) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. 1994 में प्रथम श्रेणी खान प्रबंधक प्रमाण प्राप्त किया. 1989 में कोल इंडिया लिमिटेड के अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से अपने कैरियर की शुरुआत की. 2011 तक सीसीएल में विभिन्न पदों पर रहे. पिपरवार, अशोका, उरिमारी और कल्याणी इत्यादि परियोजनाओं में खान प्रबंधक के रूप पदस्थापित रहे. जनवरी 2012 वह एसइसीएल चले गये थे.

सीसीएल से सेवानिवृत्त हो रहे 43 कर्मियों को दी गयी विदाई

रांची. सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से अप्रैल माह में तीन कर्मी रिटायर हो गये. इसमें सीएमओ डॉ छाया रानी, पीए अमर नाथ झा, हेड सिक्युरिटी गार्ड सूरज महतो शामिल हैं. तीनों को मुख्यालय में आयोजित समारोह में विदाई दी गयी. कंपनी से कुल 43 कर्मी अप्रैल में रिटायर हो गये. इनके सम्मान में सभी एरिया में समारोह का आयोजन किया गया. इनके कंपनी में योगदान को याद किया गया. महाप्रबंधक (सीएमसी) राजीव सिंह सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवाकाल के सफल समापन पर बधाई दी. अवसर विशेष पर सीएमएस डॉ सुमन सिंह ने कहा कि द्वितीय पाली में आप ज्यादा से ज्यादा परिवार को समय दें. अपनी पसंद का कार्य करें. मौके पर मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) केया मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें