रिमोट से संचालित है सीसीएल का वजन घर
मामले का खुलासा होने के बाद मचा हड़कंप
मामले का खुलासा होने के बाद मचा हड़कंप
प्रतिनिधि, डकरा
सीसीएल के वजन घर को बाहर बैठे व्यक्ति द्वारा रिमोट से संचालित करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले काे एनके एरिया के केडीएच कांटा घर में सीआइएसएफ के जवानों ने उजागर किया है. जहां 42.500 टन स्क्रैप लदा एक ट्रक का वजन कांटा पर 25 टन कम यानी मात्र 17 टन दिख रहा था. घटना सामने आने के बाद सीसीएल के बड़े अधिकारियों के होश उड़ गये हैं और पूरे कंपनी स्तर पर इसको लेकर हड़कंप मच गया है. रोहिणी वर्कशॉप से इन दिनों दो कंपनी स्क्रैप उठा रही है. दो सप्ताह पहले एक कंपनी ने स्क्रैप की आड़ में कीमती पार्ट्स ट्रक में लोड कर लिया था. उक्त मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी कंपनी का कारनामा सामने आ गया. कंपनी के अधिकारी जब जेएच 01एफक्यू 4255 ट्रक का वजन केडीएच वजन घर में किया तो उसका वजन 17 टन दिखाया गया. सीआइएसएफ का सीआइडब्ल्यू टीम को पहले से वजन प्रभावित करने का संदेह था. इसलिए वहां खड़े एक युवक को कांटा घर से दूर ले गया तो डिस्प्ले बोर्ड पर वजन बदल गया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो वह चार रिमोट को झाड़ी में फेंक कर भाग गया. सीआइएसएफ जवानों को शुरुआत में लगा कि जब्त चारों रिमोट कार की चाबी है. लेकिन कांटा घर के नजदीक आते ही जब वजन प्रभावित होने लगा तो जवान अचंभित हो गये. बाद में इसकी सूचना सीसीएल अधिकारियों को दी गयी. दर्जनों अधिकारी शुक्रवार को वजन घर की जांच की. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला. फिलहाल स्क्रैप लदे ट्रक को जब्त कर खलारी पुलिस को सौंप दिया गया है.
ट्रक में दस लाख का अतिरिक्त लदा है स्क्रैप :
जब्त ट्रक में 25 टन अधिक स्क्रैप लदा हुआ है. जिसकी कीमत दस लाख रुपये है. पिछले सात-आठ महीने से एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं से स्क्रैप उठाया जा रहा है. अभी तक कितने ट्रक से स्क्रैप उठाया गया है, इसके बारे में कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 25 ट्रक स्क्रैप उठाया जा चुका है. अगर वैसे सभी ट्रकों में 25 टन अधिक स्क्रैप उठाया गया होगा तो माना जा रहा है कि ढाई करोड़ रुपये के स्क्रैप की चोरी कर ली गयी है.रोहिणी और केडीएच कांटा घर में काम कर रहा है रिमोट :
जब्त रिमोट रोहिणी और केडीएच कांटा घर में काम कर रहा है. पुरनाडीह और डकरा में ठीक से काम नहीं कर रहा है. इन दिनों रोहिणी से स्क्रैप उठाया जा रहा है और केडीएच से हाल में उठाया गया है.प्रभात खबर में लगातार छप रही हैं खबरें :
17 जून को एनके एरिया के वर्कशॉप से हुई कथित आर्मेचर की चोरी, केडीएच विश्वकर्मा पूजा के दौरान स्क्रैप उठाने वाले कंपनी द्वारा अश्लील नृत्य कार्यक्रम को फंडिंग करना, रोहिणी से स्क्रैप की आड़ में कीमती पार्ट्स चोरी का प्रयास का मामला हो या संबंधित अधिकारियों द्वारा लीपापोती करने के प्रयास का मामला, सभी खबरें प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं. रोहिणी वाले मामले में घटना के 15 दिन बाद जब थाने में मामला दर्ज कराया गया तो मात्र 30 हजार रुपये की चोरी का प्रयास बताया गया. इस बारे में सुरक्षा अधिकारी नितिश कुमार झा ने कहा कि एक शून्य छूट गया था उसमें तीन लाख लिखा गया है.भड़क गये मेटेरियल मैनेजर :
स्क्रैप घोषित लोहा का सर्वे करने से लेकर उठाव तक के काम में जवाबदेह अधिकारी रिजनल मेटेरियल मैनेजर प्रियरंजन कुमार से जानकारी लेने जब प्रभात खबर प्रतिनिधि उनके कार्यालय कक्ष में गये तो वे भड़क गये. कहा कि कितना गलत तरीके से कोयला निकलता है, यह आप लोगों को नहीं दिखाई देता है. सिर्फ स्क्रैप के पीछे पड़े हुए हैं. ढाई घंटे के दौरान उनसे कई बार पूछा गया कि अभी तक दोनों कंपनियों का कितना ट्रक निकला है तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. उन्होंने बताया कि राज मधु को 950 टन स्क्रैप उठाना है. जिसमें मात्र 123 टन उठा है. वहीं एक कंपनी को 100 टन उठाना है, जिसमें 40-45 टन अभी बचा हुआ है.अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद : कमलेश :
सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि स्क्रैप उठाव मामले में संबंधित अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है. शनिवार को सलाहकार समिति की बैठक में मामले को उठाया जायेगा. कहा कि गंभीरता से जांच की मांग की जायेगी.जांच करने मुख्यालय की टीम जायेगी : जीएम :
सीसीएल के महाप्रबंधक इलेक्ट्रॉनिक एसके सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टि में मामला हैरान करनेवाला है. यह कैसे किया गया है. इसका पता लगाने के लिए सीसीएल मुख्यालय की एक टीम शनिवार को एनके एरिया जायेगी. यह स्कैम सिर्फ स्क्रैप तक सीमित है या कोयला उठाव में भी इस्तेमाल किया जाता है, सब पता लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यालय में मामले को लेकर बैठक हुई है. जिसमें सीसीएल के सभी कांटा घरों को पूरी तरह डिजिटाइजेशन करने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है