रांची. सीसीएल द्वारा छह से 16 वर्ष के बच्चों के लिए वॉलीबॉल एवं क्रिेकट का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार से गांधीनगर क्रीडांगन में किया गया. 14 दिवसीय इस शिविर का समापन 10 जून को किया जायेगा. इस शिविर का उदघाटन डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा ने किया. उन्होंने बच्चों को खेलकूद में भाग लेने एवं अपने दिनचर्या में खेल के मैदान में हमेशा उपस्थित रहने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस शिविर में कुल 175 बच्चे भाग ले रहे हैं. वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में 48 लड़कियां एवं 42 लड़के भाग ले रहे हैं. वहीं क्रिकेट में नौ लड़कियां और 76 लड़के भाग ले रहे हैं. वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शिविर लेवल टू कोच निशिकांत पाठक, उत्तम राज, सतीश उरांव, रवि मंडल एवं मोहित राज के देखरेख में किया जा रहा है1 वहीं क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर कोल इंडिया एवे सीसीएल के खिलाड़ियों द्वारा रणधीर कुमार, जीशान नवाज खान, आनंद कुमार, रबी प्रधान, ललन सिंह एवं धनंजय सेंदिया की देखरेख में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है