रांची : राजधानी के चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर होगी. पूरे शहर में 214 अत्याधुनिक कैमरे लगाये गये हैं. ये कैमरे वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो लेने, सिग्नल ब्रेक करनेवालों की पहचान करने, तेज गति से जानेवाले वाहनों की पहचान करने, ट्रैफिक पर नजर रखने और शहर में क्राइम कंट्राेल के लिए लगाये गये हैं.
रांची के 50 लोकेशन पर आरएलवीडी, 50 लोकेशन पर एएनपीआर, 40 जंक्शन पर एटीसीएस, 10 लोकेशन पर एसवीडी कैमरे और क्राइम कंट्रोल के लिए 64 सीसीटीवी लगाये गये हैं.
इन अत्याधुनिक कैमरों की मदद से न केवल नियम तोड़नेवाले वाहनों की पहचान करने में आसानी होगी, जबकि दुर्घटना या आपात स्थिति में मदद भी भेजी जा सकेगी. आपराधिक तत्वों की पहचान के लिए भी इन अत्याधुनिक कैमरों का इस्तेमाल किया जायेगा.
राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उद्घाटन किये गये कमांड, कम्यूनिकेशन और एंड कंट्रोल सेंटर इन कैमरों के जरिये शहर के ट्रैफिक की कमान लेने की तैयारी कर रहा है. अगले कुछ दिनों में सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल का कंट्रोल भी वहीं से होगा.
एटीसीएस रखेगा ट्रैफिक पर नजर : रांची शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए 40 जगहों पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्राेल सिस्टम (एटीसीएस) लगाया गया है. इस सिस्टम में कैमरा और सेंशर लगा होता है.
शहर के विभिन्न इलाकों में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनाइजेशन (एएनपीआर) कैमरे लगाये गये हैं. इस कैमरे को विशेष तौर पर वाहनों का नंबर प्लेट पढ़ने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे कोई अपराध या दुर्घटना कर भाग रहे वाहन की पहचान की जाती है.
चौक-चौराहों पर रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे लगाये गये हैं. यह कैमरा ट्रैफिक सिग्नल तोड़नेवाले वाहनों की पहचान करता है. रेड लाइट जंप करते ही वाहन की तसवीर आरएलवीडी कैमरा खींच लेता और कंट्रोल रूम भेज देता है.
रैश ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए सिंगुलर वैल्यू डिकॉम्पोसिशन (एसवीडी) कैमरे लगाए गये गये हैं. यह कैमरे स्पीड वायलेशन डिटेक्टर के रूप में काम करेंगे. इन कैमरों से हाई स्पीड वाहनों की पहचान की जा सकेगी.
क्राइम कंट्रोल के लिए लगाये गये सीसीटीवी : क्राइम कंट्रोल के लिए शहर में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे (पीटीजेड, 360 डिग्री कैमरे और फिक्स बॉक्स कैमरे) लगाये गये हैं. यह कैमरे काफी दूरी से भी संदिग्ध की पहचान कर सकते हैं. शहर में सर्विलांस के लिए कुल 64 लोकेशन पर कैमरे लगाये गये हैं.
Posted by : Sameer Oraon