अपराध नियंत्रण करने की दिशा में बड़ा कदम, झारखंड के इन पांच जिलों में CCTV लगाना होगा जरूरी

थाना प्रभारी हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हाउसिंग सोसाइटी के मुख्य गेट एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2023 11:50 AM

रांची रेंज के पांच जिले रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा में निजी लोगों द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की अब पुलिस मैपिंग करेगी. साथ ही जहां क्राइम कंट्रोल की दृष्टि से अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता होगी, वहां पर सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस धारा 144 के तहत नोटिस देगी.

पुलिस यह कार्रवाई संबंधित जिला के डीसी, एसडीओ या नगर आयुक्त के माध्यम से करेगी. रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे ने रांची एसएसपी के अलावा चार अन्य जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. डीआइजी ने लिखा है कि सभी थाना क्षेत्र की जिन दुकानों, मकान, बैंक, मार्केट, अस्पताल या एटीएम सहित अन्य स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगा है,

Also Read: RRDA और रांची नगर निगम ने नक्शा पास करने का काम शुरू किया, आर्किटेक्ट को दिया गया ये निर्देश

वहां की मैपिंग करना सुनिश्चित करें, ताकि घटना होने पर अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी का उपयोग हो सके. सभी थाना प्रभारी हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हाउसिंग सोसाइटी के मुख्य गेट एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायें. सभी थानेदार बैंक के अधिकारियों के साथ सुनिश्चित करें कि बैंक और एटीएम के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें.

Next Article

Exit mobile version