22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम कंट्रोल करने के लिए रांची के सभी इलाकों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, एसपी ने दिया ये आदेश

राजधानी रांची में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सिटी एसपी ने इसे लेकर थानेदारों के एक दिशा निर्देश जारी किया है. फिलहाल में शहर के 165 जगहों कैमरे लगे हैं

रांची : राजधानी के शहरी क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल के लिए सिटी एसपी ने सभी थानेदारों से इलाका चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना प्रभारी स्तर से अपने-अपने थाना क्षेत्र में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाके को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके बाद उक्त स्थलों पर सीसीटीवी की संख्या लगाने को लेकर रांची पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा सकता है.

अभी 165 जगह लगे हैं कैमरे :

वर्तमान में राजधानी के 165 लोकेशन में 613 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. जिसमें पैन टिल्ट जूम कैमरा (पीटीजेड) की संख्या 39 और बुलेट कैमरे की संख्या 409 है. सभी कैमरों का उपयोग पुलिस अपराध नियंत्रण में करती है. किसी घटना के बाद अपराधियों के भागने की दिशा, अपराधियों के हुलिये की पहचान और घटना के संबंध में डिजिटल साक्ष्य एकत्र करती है.

वहीं ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरा की संख्या 110 और रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे की संख्या 55 है. उक्त कैमरे का प्रयोग ट्रैफिक पुलिस करती है. वहीं एनपीआर कैमरा का उपयोग समय-समय पर अापराधिक घटना में प्रयुक्त वाहनों के नंबर का पता लगाने के लिए पुलिस करती है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें