Ranchi News : पुलिस को चोरी करने वाले का सीसीटीवी फुटेज मिला, एफएसएल ने की जांच
बूटी बस्ती निवासी कुलेश ओहदार के घर पर हुई थी चोरी
मेसरा. बूटी बस्ती निवासी कुलेश ओहदार के घर से 50 हजार रुपये सहित 40 लाख रुपये के गहना चोरी करने के मामले में सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किया. इसके जरिये पुलिस आरोपियों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी में छह संदिग्ध चोरों को देखा. वे 28 जनवरी की शाम रेकी करते देखते गये हैं. जबकि चार चोर 29 जनवरी को घर के भीतर 2.28 बजे रात्रि में चोरी करते दिखे. इसमें सफेद दाढ़ी वाला करीब 55 साल का व्यक्ति बाकी तीन लोगों को निर्देश देते दिख रहा है. सभी चोर अपने मुंह को गमछा व अन्य कपड़े से ढंके हुए थे. साथ ही सभी के हाथ में गुलेल था. इधर, डीएसपी ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर को खाली नहीं छोड़ें. किसी व्यक्ति को घर पर जरूर रखें. अगर कहीं जाना भी हो, तो पुलिस को या फिर अपने परिचितों को अवश्य बतायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है