कांके विस क्षेत्र में विकास कार्य का बनायेंगे मिसाल : अनिल

कांके विधानसभा सीट पर 34 साल बाद भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है. जीत की खुशी में शनिवार की देर शाम झामुमो, राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डकरा गुरुद्वारा चौक पर खुशी का इजहार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:03 PM

डकरा. कांके विधानसभा सीट पर 34 साल बाद भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है. जीत की खुशी में शनिवार की देर शाम झामुमो, राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डकरा गुरुद्वारा चौक पर खुशी का इजहार किया. मिठाई बांटकर लोगों को बधाई दी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि भाजपा के लोगों के अहंकार और अभिमान से 34 साल बाद कांके को मुक्ति मिली है. भाजपा विधायक खलारी प्रखंड को सिर्फ इस्तेमाल का वस्तु बनाकर रख दिया था. डीएमएफटी फंड और सीसीएल के संसाधनों का दोहन कर जो ज़ुल्म किया है उसका हिसाब जनता चुकी है. अब हमलोग पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र और खासकर खलारी प्रखंड में विकास कार्य का मिसाल कायम करते हुए काम करेंगे. मौके पर कमलेश प्रसाद, प्रवीण प्रसाद, नंदू मेहता, इस्माइल अंसारी, सुखविंदर सिंह, अनीता एक्का आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version