कार्निवल हॉल में डीजे की धुन पर होलीरा-2024 का जश्न मना
रांची. तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गयी..., बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी..., लेट्स प्ले होली..., रंग बरसे..., जोगीरा सारा रा रा... जैसे गीतों से कार्निवल हॉल गूंजता रहा.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 25, 2024 12:14 AM
रांची. तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गयी…, बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी…, लेट्स प्ले होली…, रंग बरसे…, जोगीरा सारा रा रा… जैसे गीतों से कार्निवल हॉल गूंजता रहा. इल्यूमिनाटी और मोक्ष इवेंट्स की ओर से रविवार को ””होली ग्रूव होलीरा 2024”” का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से शुरू हुए होली सेलिब्रेशन में लगातार 12 घंटे डीजे की धुन पर रंगोत्सव मनाया गया. इसमें शहर के कोने-कोने से युवा होली का जश्न मनाने पहुंचे थे. होलीरा की शुरुआत रांची के डीजे सॉनिक ने की.
बॉलीवुड रीमिक्स गानों पर नचाया :
रांचीहाइट्स को बॉलीवुड रीमिक्स गानों पर जमकर नचाया. जैसे-जैसे युवाओं पर होली का रंग चढ़ा, गानों के प्ले लिस्ट बदलते गये. दोपहर के बाद यूक्रेन से पहुंची डीजे लिसा ने डीजे कंसोल संभाला. डीजे लिसा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड मिक्स गानों पर लोगों को जमकर झुमाया. युवाओं का जोश ठंडा नहीं हो, इसके लिए बीच-बीच में सिलेंडर फ्लेयर कलर से रंगों की बारिश की गयी. इस पर युवा जमकर मस्ती करते दिखे.
नियॉन होली का उठाया लुत्फ :
होलीरा होली ग्रुव में रांचीवासी पहली बार नियॉन होली कलर से रूबरू हुए. फ्लूरोसेंट गुलाल का फव्वारा युवाओं के बीच किया गया. इससे शाम ढलने के साथ शरीर में चढ़ा रंग चमकने लगा. कार्यक्रम में शामिल युवतियों और महिलाओं ने जमकर होली खेली. युवा वर्ग ने होलियाना मूड को यादगार बनाने के लिए जमकर फोटोशूट किये और रील्स बनाये. होलीरा में शामिल लोग होली फूड फेस्टिवल में पारंपरिक व्यंजन का भी लुत्फ उठाते नजर आये. आयोजन को सफल बनाने में अभय अलंग समेत अन्य का सहयोग रहा.