गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व मना

स्त्री सत्संग सभा ने गुरुवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया. इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 12:38 AM

रांची़ स्त्री सत्संग सभा ने गुरुवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया. इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत दोपहर तीन बजे श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई. स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों और पुरुष श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का जाप किया. स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने हरगोबिंद नवा निरोआ कर किरपा प्रभ हाथ दे राखेआ…व वड्डी आरजा हरगोबिंद की सुख मंगल कल्याण विचारिआ… व पंज पीर पंज प्याले छठम पीर बैठा गुर भारी… शबद का गायन किया. श्री आनंद साहिब के पाठ के बाद गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने अरदास की और गुरु का हुकुमनामा पढ़ा. सत्संग सभा की गीता कटारिया ने रोजाना गुरु घर में हाजिरी भरकर आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा. दीवान की समाप्ति शाम 6:30 बजे हुई. दीवान समाप्ति के बाद लंगर बरता गया. विशेष दीवान में सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, लक्ष्मण सरदाना, मनीष मिढ़ा, विनोद सुखीजा, हरीश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, मनोहरी काठपाल, बबली दुआ, मनजीत कौर, बिमला मिढ़ा, रमेश गिरधर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, रूपा मिढ़ा, दुर्गी देवी मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version